search
 Forgot password?
 Register now
search

कोलकाता में लियोनेल मेसी का स्वागत हंगामे में बदला, सॉल्ट लेक स्टेडियम में बेकाबू भीड़ ने की तोड़फोड़, फेंकी बोतलें

Chikheang 2025-12-13 20:47:23 views 435
Lionel Messi: अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के बहुप्रतीक्षित GOAT टूर इंडिया 2025 का शुभारंभ कोलकाता में जबरदस्त उत्साह के साथ हुआ। यहां पर अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा उन्हें समर्पित 70 फुट ऊंची लोहे की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया गया। इसके अलावा, उन्होंने शाहरुख खान से भी मुलाकात की, जो अपने बेटे अबराम के साथ आए थे।



हालांकि, सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन शनिवार को शहर के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका दौरा अचानक से पूरी तरह से अराजकता में तब्दील हो गया। गुस्साए फैन्स ने तोड़फोड़ की और स्टैंड से बोतलें फेंकीं, क्योंकि लियोनेल मेसी सिर्फ 20 मिनट बाद ही स्टेडियम से निकल गए थे। बता दें कि मेसी सुबह करीब 11:30 बजे स्टेडियम पहुंचे थे।



इस बीच मेसी के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसके बावजूद कई फैंस ने उन्हें करीब से देखने के लिए स्टैंड के गेट तोड़ने की कोशिश की। यह सब उस समय हुआ, जब मेसी स्टेडियम पहुंचे ही थे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/preparations-for-the-west-bengal-elections-pm-modi-will-hold-an-election-rally-matua-region-article-2310047.html]पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारी तेज, इस दिन चुनावी जनसभा करेंगे PM मोदी, मतुआ क्षेत्र से होगी शुरुआत
अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/chief-minister-mamata-banerjee-has-expressed-deep-concern-messi-kolkata-chaos-fans-fury-apologizes-salt-lake-stadium-article-2310040.html]कोलकाता स्टेडियम में हंगामे के बाद CM ममता बनर्जी ने मांगी मांफी, अव्यवस्था से फैंस का फूटा गुस्सा...जांच कमेटी गठित
अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 4:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jammu-lg-manoj-sinha-handed-over-appointment-letters-to-39-family-members-of-terror-victims-article-2310033.html]Jammu: पुराने जख्मों को मिला मरहम, LG मनोज सिन्हा ने आंतक पीड़ित परिवारों को सौंपे सरकारी नौकरी पत्र
अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 2:38 PM

भीड़ हुई बेकाबू



मेसी के टनल से बाहर आते ही स्थिति बेकाबू हो गई। अफरा-तफरी के कारण कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। इसी वजह से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।



हालात इतने बिगड़ गए थे कि \“GOAT टूर\“ के आयोजक शतद्रु दत्ता को सुरक्षाकर्मियों के साथ मेस्सी को वहां से सुरक्षित निकालना पड़ा, क्योंकि साल्ट लेक स्टेडियम में उस समय राजनीतिक होड़ जैसी स्थिति बन गई थी, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर खेल के मैदान में घुस गए थे।



फैंस ने फेंकीं बोतलें



अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी को देखने के लिए 4,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों ने बोतलें फेंकीं और फाइबरग्लास की सीटों को नुकसान पहुंचाया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बीच में दखल देना पड़ा, लेकिन स्थिति को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।



एक गुस्साए फैंस अजय शाह ने PTI को बताया, “यहां एक गिलास कोल्ड ड्रिंक की कीमत 150-200 रुपये है, फिर भी हमें मेस्सी की एक झलक भी नहीं मिली। लोग उन्हें देखने के लिए अपनी एक महीने की तनख्वाह खर्च कर चुके हैं। मैंने टिकट के लिए 5000 रुपये दिए और अपने बेटे के साथ मेस्सी को देखने आया था, नेताओं को नहीं। पुलिस और सैन्यकर्मी सेल्फी ले रहे थे, और इसके लिए मैनेजमेंट जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, यहां पर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था।”



यह भी पढ़ें: हनीमून रद्द और खुशी दोगुनी, मेस्सी के दीदार के लिए नई-नवेली दुल्हन ने किया अनोखा फैसला
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com