असम के तेजपुर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय वायु सेना के एक पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद एक बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा जांच शुरू हो गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि असम और अरुणाचल प्रदेश में एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क सक्रिय हो सकता है। ये दोनों इलाके देश की पूर्वी सुरक्षा के लिए काफी अहम माने जाते हैं।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कुलेंद्र शर्मा है, जो तेजपुर के पटिया इलाके का रहने वाला है। खुफिया एजेंसियों को उसके बारे में जानकारी मिली थी, जिसमें एक पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी से उसके कथित संपर्कों का जिक्र था। इसी आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। कुलेंद्र शर्मा भारतीय वायु सेना में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात था और तेजपुर एयर फोर्स स्टेशन पर उसकी पोस्टिंग रही थी। वह साल 2002 में सेवा से रिटायर हुआ था। अब सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
वायु सेना से रिटायर होने के बाद कुलेंद्र शर्मा ने तेजपुर यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में नौकरी की, जहां से वह बाद में रिटायर हो गया। पुलिस का आरोप है कि उसने चोरी-छिपे रक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी हैंडलर्स को दीं। जांच के दौरान पुलिस ने उसका एक लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किया है, जिनकी फोरेंसिक जांच की जा रही है। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। सोनितपुर के डीएसपी हरिचरण भूमिज ने बताया, “हमने आरोपी का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है और तेजपुर पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।”
तेजपुर का रणनीतिक महत्व
तेजपुर का रणनीतिक महत्व काफी अधिक है, क्योंकि यहां भारतीय सेना के IV कोर का मुख्यालय स्थित है, जिसे गजराज कोर भी कहा जाता है। यह कोर पूर्वी कमान के तहत काम करता है और असम व अरुणाचल प्रदेश के अहम सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है। इसी वजह से तेजपुर को भारत की पूर्वी सीमा के लिए एक महत्वपूर्ण सैन्य केंद्र माना जाता है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-air-pollution-grap-4-restrictions-implemented-air-quality-worsens-aqi-at-441-article-2310125.html]Delhi AQI : दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल…AQI 441 पहुंचते ही GRAP-4 लागू, इन चीजों पर बैन अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 8:29 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/the-rbi-is-considering-banning-cryptocurrency-the-deputy-governor-has-indicated-article-2310115.html]Cryptocurrency पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा आरबीआई, डिप्टी गवर्नर ने दिए संकेत अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 7:19 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sir-process-has-been-completed-in-west-bengal-and-the-draft-voter-list-will-be-released-on-december-16-article-2310107.html]West Bengal SIR: कितने वोटर के नाम कटेंगे? पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया पूरी, इस दिन जारी होगी वोटर लिस्ट अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 6:30 PM
सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि तेजपुर से जुड़ी या तेजपुर को निशाना बनाकर की गई किसी भी तरह की जासूसी गतिविधि देश की सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर खतरा हो सकती है। इसका कारण यह है कि यह इलाका सेना और वायु सेना के कई महत्वपूर्ण ठिकानों के काफी पास स्थित है।
असम की महिला के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच
जांच आगे बढ़ने के साथ-साथ पुलिस एक और जुड़े हुए राष्ट्रीय सुरक्षा मामले की भी पड़ताल कर रही है। इसमें असम की एक महिला ज्योतिका कलिता के संदिग्ध पाकिस्तानी संपर्कों की जांच की जा रही है, जिसे इसी महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। सोनितपुर जिले की रहने वाली ज्योतिका कलिता को 5 दिसंबर को उसके भाई और चार अन्य लोगों के साथ पकड़ा गया था। जांच में संदिग्ध विदेशी पैसों के लेनदेन का पता चला था। पुलिस अब उससे जुड़े 17 बैंक खातों की जांच कर रही है, क्योंकि इन खातों में विदेश से अचानक और असामान्य रूप से पैसा आने के संकेत मिले हैं। |