search
 Forgot password?
 Register now
search

मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अराजकता को लेकर BJP ने ममता को घेरा, भाजपा नेता ने तस्वीर शेयर कर किया बड़ा दावा

cy520520 2025-12-15 01:38:12 views 1186
  

कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अराजकता को लेकर भाजपा नेता ने घेरा (फाइल फोटो)



राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल में पार्टी के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने कोलकाता केसाल्टलेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबालर लियोन मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अराजकता को लेकर रविवार को ममता सरकार व टीएमसी पर जोरदार हमला बोलते हुए घेरा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि शनिवार को साल्टलेक स्टेडियम में कार्यक्रम एक ऐसे शहर में फुटबाल का जश्न मनाने के लिए था जो इस खेल को जीता और सांस लेता है, और मेसी के प्रशंसकों को एक यादगार पल देने के लिए था। इसके बजाय, यह कार्यक्रम बनर्जी व विश्वास (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी परिवार और खेल मंत्री अरूप विश्वास) सर्कल के कुछ खास लोगों के लिए एक प्राइवेट शो बनकर रह गया।
तस्वीर की साझा

उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए ममता परिवार के सदस्यों के नामों का उल्लेख कर आरोप लगाया कि ये लोग मेसी के साथ फोटो का आनंद लेने में व्यस्त थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जो आम प्रशंसक हजारों रुपये के टिकट खरीदकर अपने प्रिय फुटबालर की एक झलक देखने की उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे थे, उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया।

मैदान पर जो हुआ वह देखना दर्दनाक था और एक ऐसे शहर की छवि के लिए बहुत नुकसानदायक था जो दुनिया भर में खूबसूरत खेल फुटबाल के प्रति अपने प्यार के लिए जाना जाता है। मालवीय ने कहा कि घटना के बाद अब एक आयोजक को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। लेकिन कोलकाता के लोग बेहतर जानते हैं और उन्होंने इस शर्मनाक घटना के पीछे असली दोषियों की पहचान कर ली है।

उन्होंने तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिन लोगों को मेसी के साथ खास एक्सेस का आनंद लेते देखा गया उनमें शामिल थे-

  • 1. आकाश बनर्जी (ममता बनर्जी के भतीजे और अभिषेक बनर्जी के चचेरे भाई),  
  • 2. आकाश बनर्जी की पत्नी,  
  • 3. अदिति गायन (अभिषेक बनर्जी की इंटरनेट मीडिया हैंडलर),  
  • 4. खेल मंत्री अरूप विश्वास,  
  • 5. स्वरूप विश्वास की बेटियां, जो अरूप बिस्वास के भाई हैं।


इससे पहले बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम सत्तारूढ़ दल के नेता, मंत्री व सेलिब्रिटी का बनकर रह गया, जिसके चलते आम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और यह घटना घटी। सुवेंदु ने इसे अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी के प्रशासन की बड़ी नाकामी ने कोलकाता को पूरी दुनिया में मजाक का पात्र बना दिया है।

युवा नेता, बिहार सरकार में मंत्री और 5 बार विधायक... कौन हैं BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737