आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के पेटलावद में सिविल अस्पताल में शनिवार शाम घायल मरीज और उसके पांच साथियों ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पेटलावद पुलिस ने आरोपितों का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इलाज के लिए झगड़े, की मारपीट
चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु वैष्णव ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि शाम को ड्रेसिंग रूम में ड्यूटी पर थे, तभी धर्मेंद्र भाभर निवासी नल्दी (करवड़) पांच साथियों के साथ आया। मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल धर्मेंद्र ने इलाज पहले करने को कहा। डॉ. वैष्णव और कर्मचारी रंजीत बसोड़ व विष्णु भूरिया ड्रेसिंग कर रहे थे। दवा लगाने पर दर्द होने से धर्मेंद्र उत्तेजित हो गया और गालियां देने लगा। डॉक्टर और कर्मचारियों ने मना किया तो धर्मेंद्र ने उनकी कॉलर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया।
अस्पताल में की तोड़फोड
इसके बाद उसके साथियों अर्जुन मुनिया, अरुण दायमा, दीवान खड़िया, कमलेश मुनिया और आकाश मुनिया ने कर्मचारियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इमरजेंसी कक्ष में लगी लाइटें, बिजली के उपकरण, फर्नीचर और अन्य सामान तोड़ दिए गए। जाते-जाते उन्होंने डॉक्टर व कर्मचारियों को धमकी भी दी।
डॉ. वैष्णव की शिकायत पर पुलिस ने धर्मेंद्र भाभर समेत सभी 6 आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 296 (a), 115(2), 351(5), 324 (4), 132 एवं 191(2) जैसी धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। |