search

IPO News: कोरोना रेमेडीज vs वेकफिट! किसने किया मालामाल? 38% से ज्यादा प्रीमियम पर इसकी हुई लिस्टिंग

cy520520 2025-12-15 14:38:13 views 1106
  

कोरोना रेमेडीज के आईपीओ ने कर दिया मालामाल



नई दिल्ली। आज सोमवार को दो आईपीओ की लिस्टिंग हुई है। इनमें कोरोना रेमेडीज (Corona Remedies IPO Listing) और वेकफिट इनोवेशंस (Wakefit Innovations IPO Listing) शामिल हैं। इनमें वेकफिट के आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया, जबकि कोरोना रेमेडीज ने मालामाल कर दिया। आगे जानिए कौन सा आईपीओ कितने प्राइस पर लिस्ट हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किस रेट पर लिस्ट हुआ कोरोना रेमेडीज आईपीओ?

कोरोना रेमेडीज की लिस्टिंग एनएसई पर 1,062 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 408 रुपये या 38.42 फीसदी की तेजी के साथ 1470 रुपये पर हुई। वहीं बीएसई पर इसने 390 रुपये या 36.72 फीसदी ग्रोथ के साथ 1452 रुपये पर शुरुआत की।
किस रेट पर लिस्ट हुआ वेकिफिट इनोवेशंस आईपीओ?

एनएसई पर वेकिफिट इनोवेशंस की लिस्टिंग 195 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसी रेट पर हुई। वहीं बीएसई पर इसने 0.90 रुपये या 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 194.10 रुपये पर शुरुआत की।

  

  

ये भी पढ़ें - आज का शेयर बाजार: Gift Nifty में गिरावट से कमजोर शुरुआत की आशंका, BEL-विप्रो समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737