search
 Forgot password?
 Register now
search

Kutch murder case: दूसरी शादी की चाहत में हैवान बना पति, पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

LHC0088 2025-12-15 15:47:26 views 971
Kutch murder case: कच्छ जिले के भुज तालुका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, नाना वारमोरा गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवक ने दूसरी महिला से शादी करने के चक्कर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को कुएं में फेंक दिया। हालांकि, आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया।



कुलसुम के पिता, रामजू मामन (53) ने कच्छ वेस्ट के माधापर पुलिस स्टेशन में आरोपी मोहसिन मामन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात मोहसिन ने अपनी पत्नी, कुलसुम उर्फ गुलसुम मामन (19), की हत्या की।



FIR के मुताबिक, कुलसुम की शादी दो साल पहले मोहसिन से हुई थी, जब वह नाबालिग थी, समुदाय की रीति-रिवाजों के अनुसार। पुलिस ने बताया कि मोहसिन का कथित तौर पर शादी से पहले भी लगभग पांच साल से उसी गांव की एक अन्य महिला के साथ संबंध था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। जांचकर्ताओं ने बताया कि मोहसिन कुलसुम को अपने जीवन में बाधा मानता था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-fog-flight-delay-low-visibility-airlines-advisory-update-article-2310635.html]Delhi Fog Alert: दिल्ली में कोहरे से उड़ानों पर असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 11:05 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/prashant-kishor-met-priyanka-after-bitter-parting-with-congress-years-ago-article-2310625.html]Prashant Kishor: प्रियंका गांधी से मिले प्रशांत किशोर, कांग्रेस से अलग होने के सालों बाद क्या कड़वाहट भूल गए पीके?
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 10:40 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/12-bjp-presidents-since-1980-how-many-ruled-congress-in-same-period-a-comparison-article-2310548.html]बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानिए 1980 के बाद BJP और कांग्रेस पार्टी के कितने रहे हैं अध्यक्ष, नेतृत्व परिवर्तन में कौन रहा है आगे?
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:24 AM

आरोपी ने शव को कुएं में फेंका



पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात मोहसिन ने कथित तौर पर कुलसुम का गला धारदार हथियार से काट दिया, शव को एक बोरी में भरकर मोटरसाइकिल पर लादकर उस खेत में ले गया जहां वह काम करता था, और फिर उसे एक कुएं में फेंक दिया।



यह मामला शनिवार सुबह करीब 7 बजे तब सामने आया जब कुलसुम के ससुराल से लापता होने की सूचना मिली। उसका परिवार, जो उससे मात्र 200 मीटर दूर रहता है, ने उसकी तलाश शुरू की।



तलाशी के दौरान, खेत के कुएं में कुलसुम के कपड़े तैरते हुए मिले, जिससे उसके शव की बरामदगी हुई।



जांच अधिकारी ने दी जानकारी



जांच अधिकारी ए. के. जडेजा ने बताया कि दंपति चचेरे भाई-बहन थे, कुलसुम मोहसिन के चाचा की बेटी थी। पूछताछ के दौरान, पुलिस को पता चला कि मोहसिन ने शादी के बाद दूसरी महिला के साथ अपना संबंध फिर से शुरू कर दिया था, जिसके कारण कथित तौर पर हत्या हुई।



पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू और शव को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। मोहसिन के माता-पिता की संलिप्तता के संबंध में अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। फिलहाल, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 1030 के तहत मामला दर्ज लिया है।



यह भी पढ़ें: Goa Nightclub Case: लूथरा ब्रदर्स के डिपोर्टेशन का रास्ता साफ, 24-48 घंटों में हो सकती है थाईलैंड से भारत वापसी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138