search

Messi Kolkata Event: मेसी के कोलकाता इवेंट में हंगामे पर ताबड़तोड़ एक्शन, पुलिस ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

cy520520 2025-12-15 19:47:38 views 1237
Messi Kolkata Event: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के \“GOAT इंडिया टूर\“ का कोलकाता के इवेंट में काफी बवाल देखने को मिला। सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित इस इवेंट के दौरान अव्यवस्था से नाराज फैन्स ने जमकर हंगामा किया। हालात इतना बिगड़ गया कि कुछ दर्शकों ने स्टेडियम की कुर्सियां तोड़ दीं और मैदान में बॉटल तक फेंकने लगे। वहीं कोलकाता पुलिस ने सोमवार को लियोनेल मेसी के दौरे के दौरान साल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  





दो और लोगों को किया गया गिरफ्तार





जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शुभप्रतिम डे और गौरव बसु के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिनमें धारा 221, 132, 121(1), 121(2), 324(5), 117(2), 118(2) और 3(5) शामिल हैं। यह कार्रवाई बिधाननगर कोर्ट के फैसले के एक दिन बाद सामने आई है। बता दें कि बीते रविवार को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई कोलकाता में हुए एक बड़े इवेंट के दौरान भारी अव्यवस्था और तोड़फोड़ के एक दिन बाद की गई थी।





मामले में लगातार एक्शन ले रही है कोलकाता पुलिस





सतद्रु दत्ता हैदराबाद जाने की तैयारी में थे, तभी कोलकाता पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। साल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ के बाद राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति ने रविवार को स्टेडियम का दौरा कर नुकसान की स्थिति देखी। समिति के एक सदस्य और मुख्य सचिव मनोज पंत ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद समिति करीब 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/what-did-kiren-rijiju-say-about-congress-rally-and-why-manju-lata-meena-s-statements-gaining-controversy-watch-video-to-know-videoshow-2311146.html]Congress की रैली में PM Modi के अपमान से भड़की BJP, कर दी माफी की मांग
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 3:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/congress-odisha-leader-expelled-after-raised-questions-over-kharge-age-in-letter-to-sonia-gandhi-article-2311039.html]कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को पत्र लिख खड़गे की उम्र पर उठाए सवाल, पार्टी ने किया निष्कासित
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 2:55 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-reaches-critical-levels-learn-how-air-pollution-affects-your-body-article-2311026.html]Delhi air pollution: दिल्ली में गंभीर स्तर पर पहुंचा AQI, जानें वायु प्रदूषण से आपके शरीर पर क्या पड़ता है प्रभाव?
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 2:26 PM



जांच कमेटी जल्द सौंपेगी अपनी रिपोर्ट





अधिकारियों के अनुसार, तीन सदस्यीय समिति ने स्टेडियम के अंदर जाकर जांच की, जिसमें टूटी हुई प्लास्टिक की कुर्सियां, मुड़े हुए लोहे के बैरिकेड और दर्शक दीर्घा में फैली अव्यवस्था को देखा गया। यह स्टेडियम देश के सबसे बड़े फुटबॉल मैदानों में से एक है। बताया गया कि कलकत्ता हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस आशिम कुमार रे की अगुवाई में समिति ने उसी जगह से जांच शुरू की, जहां से लियोनेल मेसी स्टेडियम में दाखिल हुए थे, ताकि उनके आने-जाने के रास्ते की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।





उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि हम करीब 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। घटना कल हुई थी और हम अगले ही दिन हालात का जायजा लेने यहां पहुंचे हैं, इसलिए इसमें थोड़ा समय लगेगा।” लियोनेल मेसी का दौरा, जो एक बड़े फुटबॉल आयोजन के तौर पर देखा जा रहा था, शनिवार को उस वक्त अव्यवस्था और हिंसा में बदल गया, जब वे स्टेडियम में बहुत कम समय के लिए और कड़ी सुरक्षा के बीच नजर आए। इससे बड़ी संख्या में दर्शक नाराज और निराश हो गए, क्योंकि दूर-दूर से आए लोगों ने महंगे टिकट लेने के बावजूद अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक तक नहीं देख पाई।





पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को लियोनेल मेसी और फुटबॉल प्रशंसकों से माफी मांगी थी। साथ ही उन्होंने इस मामले में जिम्मेदारी तय करने और पूरी घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाने का ऐलान किया था।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737