चित्र : 10
संवाद सूत्र, गजाधरपुर (बहराइच)। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी मारुति वैन में अज्ञात कारणों से सुबह आग लग गई। जिससे वैन में रखा सारा सामान जल गया। हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
फखरपुर इलाके के गजाधरपुर टेंडवा उजार चौराहे के पास खड़ी मारुति वैन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वाहन धू-धू कर जलने लगी। गाड़ी में रखा लगभग 30 हजार का जूता, चप्पल व अन्य सामान जल गया। जानकारी के मुताबिक रोहित कुमार निवासी गुल्लावीर कालोनी दरगाह शरीफ बहराइच अपने निजी वाहन से जूता चप्पल के थोक विक्रेता का कार्य करते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी उद्देश्य से वह सामान लेकर कैसरगंज की तरफ जा रहे थे, तभी गजाधरपुर चौराहे पर रुक कर गाड़ी टेडवा रोड के किनारे साइड में खड़ी कर दी और बाजार की तरफ जाते ही आग लग गई। मौके पर पहुंचे एसओ फखरपुर संजीव चौहान घटना की जांच की। पुलिस के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। |