search

IND U19 vs MLY U19: वैभव सूर्यवंशी के बाद अभिज्ञान कुंडू का तूफान, भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

deltin33 2025-12-16 21:36:58 views 977
  

वैभव ने लगाया अर्धशतक।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्‍लेबाज अभिज्ञान कुंडू के दोहरे शतक और वैभव सूर्यवंशी-वेदांत त्रिवेदी के अर्धशतक की बदौलत भारतीय अंडर 19 टीम ने एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई। ग्रुप स्‍टेज के अपने आखिरी मैच में भारत ने मलेशिया अंडर 19 टीम को 315 रन से करारी शिकस्‍त दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 408 रन बनाए। जवाब में मलेशिया टीम 32.1 ओवर में 93 रन पर ढेर हो गई। ग्रुप स्‍टेज में भारत की यह तीसरी जीत है। टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्‍की कर चुकी है।

मुकाबले की बात करें तो भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे (14) और विहान मल्‍होत्रा (7) सस्‍ते में पवेलियन लौट गए। इनफॉर्म वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 26 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। वेदांत और अभिज्ञान कुंडू के बीच चौथे विकेट के लिए 209 रन की पार्टनरशिप हुई। वेदांत शतक से चूक गए। उन्‍होंने 106 गेंदों का सामना किया और 90 रन बनाए।

हरवंश पंगालिया ने 5, कनिष्‍क चौहान ने 14 और खिलान पटेल ने 2 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू ने 167.20 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में कुंडू ने 17 चौके और 9 छक्‍के भी लगाए। वह मुकाबले के हीरो रहे।

यह भी पढ़ें- कौन हैं Abhigyan Kundu, वैभव सूर्यवंशी के साथी ने ठोका दोहरा शतक; रच दिया इतिहास

यह भी पढ़ें- IND U19 vs MAS U19: Vaibhav Suryavanshi ने फिर काटा गदर...25 गेंद पर ठोकी फिफ्टी; निशाने पर कोहली का रिकॉर्ड
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521