महाराष्ट्र के एक किसान को 1 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए कंबोडिया जाकर अपनी किडनी बेचनी पड़ी, क्योंकि उसके लिए हुए कर्ज पर हर दिन 10,000 रुपए का ब्याज लग रहा था, जिससे ये रकम बढ़कर 74 लाख रुपए हो गई। चंद्रपुर जिले के किसान रोशन सदाशिव कुडे को खेती में लगातार घाटा हो रहा था, इसलिए उन्होंने डेयरी कारोबार शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने कई साहूकारों से कुल मिलाकर 1 लाख रुपए का कर्ज लिया।
NDTV के मुताबिक, किसान ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी जमीन, ट्रैक्टर और घर का कीमती सामान बेच तक दिया, लेकिन यह काफी नहीं था। जब कर्ज फिर भी बकाया रहा, तो साहूकारों में से एक ने कुडे को अपनी किडनी बेचने की सलाह दी।
इसके बाद एक एजेंट के जरिए वह कोलकाता गया, वहां उसने जांच करवाई और फिर कंबोडिया चला गया, जहां उसकी किडनी निकाल ली गई और 8 लाख रुपए में बेच दी गई।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/national-herald-case-sonia-and-rahul-gandhi-troubles-are-not-subsiding-ed-will-file-a-fresh-charge-sheet-of-delhi-police-fir-article-2312528.html]National Herald Case: कम नहीं हो रही सोनिया और राहुल गांधी की मुश्किलें! नेशनल हेराल्ड मामले में ED नए सिरे से दाखिल करेगी चार्जशीट अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 8:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/brij-bhushan-sharan-singh-birthday-gift-racehorse-worth-more-than-one-crore-in-gonda-article-2312529.html]बृजभूषण सिंह को गिफ्ट में मिला डेढ़ करोड़ का घोड़ा, कीमत सुनकर खुद भी हैरान हो गए पूर्व भाजपा सांसद अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 7:32 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-air-pollution-environment-minister-sirsa-apologizes-to-delhiites-for-pollution-blames-aap-for-the-severe-aqi-levels-article-2312514.html]Delhi Air Pollution: पर्यावरण मंत्री सिरसा ने प्रदूषण के लिए दिल्लीवासियों से मांगी माफी, गंभीर AQI के लिए AAP को ठहराया दोषी अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 7:05 PM
कुडे का दावा है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उनकी मानसिक और शारीरिक पीड़ा और बढ़ गई। उन्होंने अब कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे और उनका परिवार मुंबई स्थित राज्य सरकार के मुख्यालय, मंत्रालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
साहूकारों की पहचान किशोर बावनकुले, मनीष कालबंदे, लक्ष्मण उर्कुडे, प्रदीप बावनकुले, संजय बल्लारपुरे और लक्ष्मण बोरकर के रूप में हुई है, ये सभी ब्रह्मपुरी कस्बे के निवासी हैं।
\“दुनिया एक सफल मुस्लिम बेटी का चेहरा देखे\“ डॉक्टर का हिजाब खींचने के विवाद पर JDU ने किया नीतीश कुमार का बचाव |