राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की वजह से हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी एयरलाइंस की उड़ानों में रुकावट आई, जिसके चलते कुल 132 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। घना कोहरा और गंभीर वायु प्रदूषण होने के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई थी, जिससे उड़ानें संचालित करना मुश्किल हो गया।
खराब विजिबिलिटी की वजह से पड़ा असर
खराब विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली और वहां आने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इनमें 52 डिपार्चर फ्लाइट्स और 79 अराइवल फ्लाइट्स शामिल थीं। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बने घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे मंगलवार को पूरे दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित होते रहे।
मेसी के टूर पर भी पड़ा था असर
घने कोहरे का असर सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन प्रभावित होता रहा। खराब विजिबिलिटी के कारण लगातार फ्लाइट्स में देरी और रद्द होने की स्थिति बनी रही। सोमवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ था। मौसम की खराब हालत का असर बड़े आयोजनों पर भी दिखा। फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर का आखिरी पड़ाव भी प्रभावित हुआ, क्योंकि खराब मौसम के चलते उनकी टीम की मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में देरी हो गई।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-had-lost-on-first-day-by-pakistan-of-operation-sindoor-congress-leader-prithviraj-chavan-controversial-statement-article-2312570.html]Prithviraj Chavan: \“ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन ही भारत हार गया था\“; कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 11:15 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/legendary-football-player-lionel-messi-made-special-visit-to-vantara-with-anant-ambani-article-2312572.html]Messi in Vantara: \“वनतारा\“ में मेसी महाआरती में हुए शामिल, बब्बर शेर संग खिंचाई फोटो...खास रहा ये दौरा अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 10:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/insurance/insurance-amendment-bill-2025-passed-in-lok-sabha-bill-allowing-100-pc-fdi-in-the-insurance-sector-2312554.html]New insurance bill 2025: इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ा बदलाव! बीमा क्षेत्र में 100% FDI वाला बिल लोकसभा में पारित, जानें- बड़ी बातें अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 10:00 PM
मंत्रालय ने दी ये जानकारी
दिन की शुरुआत में खराब विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक काफी बढ़ गया, जिससे कई उड़ानों का समय बदलना पड़ा। हालात को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा किया और मौके पर चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा की। मौसम और उड़ानों पर उसके असर को लेकर मंत्रालय और एयरलाइन अधिकारियों ने साफ कहा कि कोहरे की स्थिति में सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होती है। इसी वजह से कई फ्लाइट्स को रीशेड्यूल किया गया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों को बताया कि मौजूदा हालात में कुछ उड़ानों में देरी, रूट बदलना (डायवर्जन) या रद्द होना संभव है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइन से संपर्क में रहें, फ्लाइट की ताजा जानकारी के लिए एयरलाइन और एयरपोर्ट की वेबसाइट या ऐप चेक करते रहें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें। नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय पूरी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। एयरलाइंस और एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ लगातार तालमेल किया जा रहा है। यात्रियों की मदद के लिए सभी एयरपोर्ट पर टीमें तैनात की गई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, कल भी कोहरे का असर बना रह सकता है। खासतौर पर सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है, जिससे उड़ानों पर फिर असर पड़ सकता है। |