cy520520 • 2025-12-17 20:07:07 • views 1161
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। सरायमीर स्टेशन के पास बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान देवेश गौतम निवासी कोल थाना फूलपुर के रूप में हुई है।
देवेश सुबह साइकिल से अपने मौसी के घर गंभीरपुर जा रहा था। रेलवे क्रॉसिंग पर आसनसोल–गोंडा (13509) पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवेश साइकिल से रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा। साइकिल किनारे खड़ी कर पटरी पर लेट गया। जबतक स्थानीय लोग कुछ कर पाते तब तक देवेश ट्रेन की चपेट में आ चुका था।
भाई उमेश ने बताया कि देवेश डिप्रेशन की दवा ले रहा था। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था और पंजाब में एक कंपनी में सिलाई का काम करता था। मौत की खबर मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- ट्रेन का इंजन बनेगा स्वाद का ठिकाना, यूपी के इस जिले में बनेगा देश का पहला \“लोको रेस्टोरेंट\“ |
|