UP Government Jobs 2026: योगी सरकार की तरफ से यूपी में नए साल पर बंपर सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी विभागों से खाली पड़े सरकारी पदों की पूरी जानकारी मांगी थी। जिसकी जांच और समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने 2026 में लगभग डेढ़ लाख सरकारी पदों पर भर्तियों की मंजूरी दे दी है। ये नियुक्तियां पुलिस, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास और पुष्टाहार समेत कई विभागों में की जाएंगी। इनमें सबसे अधिक भर्तियां पुलिस और शिक्षा विभाग में होने की संभावना है।
अगर ये प्रस्तावित भर्तियां अगले वर्ष तक पूरी हो गई तो योगी सरकार के नाम सबसे अधिक सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। अपने कार्यकाल के दस वर्षों में कुल दस लाख सरकारी नौकरियां देने वाली यह यूपी की पहली सरकार होगी।
बता दें कि राज्य की योगी सरकार ने पिछले 8 वर्षों में प्रदेश के युवाओं को अलग-अलग विभागों में साढ़े आठ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। ये सभी भर्तियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की गईं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/major-action-in-delhi-car-bomb-blast-case-nia-arrests-9th-accused-yasir-ahmed-dar-article-2314999.html]Delhi Car Bomb Blast: दिल्ली कार बम ब्लास्ट केस में बड़ी कार्रवाई, NIA ने 9वें आरोपी यासिर अहमद डार को किया गिरफ्तार अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 10:08 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/g-ram-g-bill-passed-parliament-approves-viksit-bharat-g-ram-g-bill-2025-opposition-accuses-trying-mgnrega-article-2314984.html]G Ram G Bill Passed: संसद ने \“विकसित भारत- जी राम जी\“ बिल को दी मंजूरी, विपक्ष ने लगाया MGNREGA को खत्म करने का आरोप अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 8:56 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/according-to-a-government-report-jio-platforms-topped-the-list-in-india-for-global-patent-filings-in-fy25-2314978.html]Jio Platforms news : FY25 में ग्लोबल पेटेंट फाइलिंग में जियो प्लेटफॉर्म्स भारत में रहा अव्वल -सरकारी रिपोर्ट अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 8:25 AM
सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार अगले वर्ष यानी 2026 में पुलिस और शिक्षा विभाग में करीब 50-50 हजार रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगी। इसके साथ ही राजस्व में 20 हजार पदों पर भर्ती करेगी जबकि कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भी भर्ती करेगी।
बता दें कि भर्ती प्रकिया से संबंधित विज्ञापन जारी करने का काम अपने अंतिम चरण में है। इसके अलावा, कुछ विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। वहीं, अगर प्रस्तावित भर्तियों की प्रक्रिया अगले साल तक हो गई तो योगी सरकार पहली सरकार बन जाएगी जिसने 10 साल में रिकॉर्ड दस लाख नौकरियां दीं।
सीएम योगी के आदेशानुसार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए पुलिस विभाग में अब तक 2.19 लाख पदों पर भर्ती की गयी है। ये सभी नियुक्तियां पार्दर्शी और निष्पक्ष तरीके से की गई हैं। इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर वर्ष 2026 में पुलिस विभाग की ओर से करीब 50 हजार पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा। फिलहाल इसको लेकर अंतिम तैयारी पूरी कर ली गई है।
साल 2026 में पुलिस विभाग में लगभग 30 हजार आरक्षियों और 5 हजार सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती की योजना है। इसके अलावा, विभाग में 15 हजार अन्य विभिन्न पदों के लिए भी नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वहां लगभग 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सहायक अध्यापक, लेक्चरर और प्रधानाचार्य जैसे अहम पद शामिल हैं। इसी प्रकार, राजस्व विभाग में करीब 20 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिसमें सबसे ज्यादा लेखपाल पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी।
इसके साथ ही स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार समेत विभिन्न विभागों में 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, कुल नई भर्तियां करीब डेढ़ लाख से ज्यादा होंगी।
विभागों को देनी होगी नियमित रिपोर्ट
सरकार ने भर्ती की प्रगति पर नजर रखने के लिए एक निगरानी तंत्र स्थापित किया है। विभागों को नियमित रूप से अपनी स्थिति की रिपोर्ट देनी होगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि विज्ञापन से लेकर नियुक्ति तक सभी कदम सही नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें: G Ram G Bill Passed: संसद ने \“विकसित भारत- जी राम जी\“ बिल को दी मंजूरी, विपक्ष ने लगाया MGNREGA को खत्म करने का आरोप |