Tata Capital IPO आज खुलेगा, कितना होगा फायदा; एक्सपर्ट ने बताया पैसा लगाएं या नहीं?

LHC0088 2025-10-6 16:36:10 views 968
  टाटा कैपिटल IPO से जुड़ी प्राइस बैंड, GMP जैसी 10 मुख्य बातें यहां बता रहे हैं।





नई दिल्ली। आज Tata Capital IPO खुलने वाला है। नवंबर 2023 के टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद यह हाल के साल में टाटा समूह की दूसरी लिस्टिंग होगी। यदि आप टाटा कैपिटल IPO में पैसा लगाने का सोच रह हैं तो यहां हमने आनंद राठी के एक्सपर्ट से बात की है ताकि आप समझ सके कि इस टाटा कैपिटल IPO में पैसा लगाना ठीक रहेगा या नहीं। साथ ही हम आपको टाटा कैपिटल IPO से जुड़ी प्राइस बैंड, GMP जैसी 10 मुख्य बातें यहां बता रहे हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


1. Tata Capital IPO प्राइस बैंड

Tata Capital IPO प्राइस बैंड 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
2. IPO साइज

IPO का कुल निर्गम आकार 15,512 करोड़ रुपये है।
3. कब खुलेगा, कब बंद होगा: डेट

टाटा कैपिटल आईपीओ 6-8 अक्टूबर के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।


4. अलॉटमेंट डेट

कंपनी के शेयर गुरुवार, 9 अक्टूबर तक अलॉटमेंट होने की संभावना है।
5. लिस्टिंग डेट

शेयर लिस्टिंग सोमवार, 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई दोनों पर होने वाली है।
6. Tata Capital IPO GMP

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के अनुसार, कंपनी के शेयरों का अनियमित बाजार में लगभग 2 फीसदी का GMP चल रहा है। इन्वेस्टरगेन ने कंपनी के शेयरों के लिए 8 रुपये का उशझ बताया है, जो 2.45 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन बताता है।


7. एंकर निवेशक

कंपनी ने 68 घरेलू और वैश्विक संस्थागत निवेशकों से 4,642 करोड़ रुपये एकत्र किए, जिसमें एंकर बुक में आवंटित राशि से लगभग पांच गुना अधिक मांग देखी गई।
8. कहां उपयोग होगी IPO से मिली रकम

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के टियर-1 पूंजी आधार को मजबूत करने, भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, जिसमें आगे ऋण देना भी शामिल है, के लिए किया जाएगा।


9) वित्तीय आंकड़े

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, टाटा कैपिटल ने 3,655 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 24 में 3,327 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू भी पिछले वित्त वर्ष के 18,175 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 28,313 करोड़ रुपये हो गया।
10) क्या आपको IPO में पैसा लगाना चाहिए?

यह जानने के लिए हमने आनंद राठी के विशेषज्ञ से बात की है। उनके मुताबिक टाटा कैपिटल भारत की तीसरी सबसे बड़ी डाइवर्सिफाइड NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) है, जिसके कुल ग्रॉस लोन ₹2,33,400 करोड़ तक पहुंच चुके हैं (30 जून, 2025 तक)। टाटा ग्रुप की 150 सालों से ज्यादा की विरासत और मजबूत ब्रांड वैल्यू कंपनी की बड़ी ताकत है।



टाटा कैपिटल की लोन बुक में 87.5% हिस्सेदारी रिटेल और SME ग्राहकों की है, जिससे इसका पोर्टफोलियो काफी विविध और स्थिर बना हुआ है। कंपनी की ग्रोथ दर भी तेज है। FY23 से FY25 तक इसके लोन पोर्टफोलियो में 37.3% CAGR की बढ़त हुई है।

IPO की कीमत पर कंपनी का P/E रेश्यो 32.3x और P/B रेश्यो 3.5x है, जो दिखाता है कि यह IPO पूरी तरह से प्राइस्ड है। फिर भी, इसकी मजबूत डिजिटल रणनीति, जोखिम प्रबंधन, और ब्रांच नेटवर्क इसे लंबी अवधि के लिए आकर्षक निवेश विकल्प बनाते हैं।



विशेषज्ञों का मानना है कि टाटा कैपिटल का IPO लंबी अवधि के निवेशकों के लिए ‘सब्सक्राइब’ करने लायक है, खासकर उन लोगों के लिए जो स्थिरता और ग्रोथ दोनों चाहते हैं। कंपनी की डिजिटल उपस्थिति 1,500 से ज्यादा ब्रांचेस और AI-सपोर्टेड कलेक्शन और अंडरराइटिंग मॉडल इसे भविष्य के लिए तैयार बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO में निवेश बनाएगा मालामाल या साबित होगा घाटे का सौदा? पैसा लगाने से पहले जानिए अरुण केजरीवाल की राय


इस हफ्ते खुलने वाले सभी IPO पर नजर

  
IPO का नामखुलेगा (अक्टूबर)बंद होगा (अक्टूबर)प्राइस बैंड (रुपये)GMP (रुपये)
Tata Capital IPO68 अक्टूबर310-3269
Anantam Highways Trust InvIT IPO7 अक्टूबर9 अक्टूबर98-1000
Mittal Sections IPO7 अक्टूबर9 अक्टूबर136-1430
LG Electronics India IPO7 अक्टूबर9 अक्टूबर1080-1140228
Rubicon Research IPO9 अक्टूबर13 अक्टूबर461-48560






नोट - यहां सभी आईपीओ के जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम इंवेस्टरगेन पोर्टल के अनुसार बताए गए हैं, जो कि कंपनी की लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकते हैं। विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें




“IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134102

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.