ललित मोदी और विजय माल्या की उल्टी गिनती शुरु? जानें दोनों को भारत वापस लाने पर क्या बोला विदेश मंत्रालय

LHC0088 Yesterday 15:58 views 814
लंदन में भगोड़े ललित मोदी और विजय माल्या की पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई है। सरकार ने शुक्रवार को साफ कहा कि वह ललित मोदी और विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह बयान उस वायरल वीडियो के कुछ दिन बाद आया है, जिसमें दोनों भारत का मज़ाक उड़ाते दिखे और खुद को “सबसे बड़े भगोड़े” कहते नजर आए। यह वीडियो IPL के फाउंडर ललित मोदी ने पोस्ट किया था, जिसमें वह विजय माल्या के साथ अपनी बर्थडे पार्टी में पोज़ देते और तंज कसते दिखाई दे रहे हैं।



इस वीडियो और भगोड़ों की टिप्पणियों पर सवाल पूछे जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि दोनों के प्रत्यर्पण में देरी की वजह अलग-अलग देशों से जुड़ी जटिल कानूनी प्रक्रियाएं हैं। MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत लगातार संबंधित देशों के संपर्क में है और इन्हें वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कई स्तर की कानूनी प्रक्रिया होती है, जिसकी वजह से समय लगता है, लेकिन सरकार की कोशिशें जारी हैं।



वायरल वीडियो जिसने लोगों को नाराज किया




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/hanuman-is-more-powerful-than-superman-arjuna-is-greater-than-batman-said-chandrababu-naidu-at-the-bharatiya-vigyan-sammelan-article-2321990.html]Andhra Pradesh: ‘हनुमान सुपरमैन से भी ज्यादा शक्तिशाली, अर्जुन बैटमैन से भी महान’, भारतीय विज्ञान सम्मेलन में बोले चंद्रबाबू नायडू
अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 11:12 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/north-india-fog-train-delays-tejas-humsafar-express-late-railway-traffic-impact-article-2321986.html]Indian Railways: उत्तर भारत में घना कोहरा, 110 ट्रेनें लेट, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 10:55 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/85-lakh-rupees-looted-in-a-filmy-style-on-delhi-lucknow-highway-accused-arrested-from-kerala-article-2321968.html]Kochi: फिल्मी अंदाज में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 85 लाख रुपये की लूट, आरोपी केरल से गिरफ्तार
अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 10:20 AM

सोमवार को ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक बर्थडे पार्टी का वीडियो शेयर किया। यह पार्टी उन्होंने विजय माल्या के लिए रखी थी, जो 18 दिसंबर को 70 साल के हो गए। यह जश्न लंदन के बेलग्रेव स्क्वायर स्थित मोदी के घर पर हुआ था।



वीडियो में ललित मोदी यह कहते सुनाई देते हैं, “हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े,” जिस पर माल्या हंसते नजर आते हैं। वीडियो का कैप्शन भी काफी विवादित रहा, जिसमें लिखा था, “इंटरनेट को फिर से डाउन करने के लिए कुछ करता हूं।”



जनवरी 2019 में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए जा चुके विजय माल्या इस वीडियो में अपनी पार्टनर पिंकी लालवानी के साथ दिखे। पिंकी लालवानी किंगफिशर एयरलाइंस की पूर्व एयरहोस्टेस रह चुकी हैं। माल्या की पहले दो शादियां हो चुकी हैं और उनकी पहली पत्नी से एक बेटासिद्धार्थ माल्या है।



इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सरकार का खुला मज़ाक बताया है, क्योंकि सरकार लंबे समय से ललित मोदी और विजय माल्या को भारत लाने की कोशिश कर रही है। ललित मोदी साल 2010 में भारत छोड़कर चले गए थे, जबकि विजय माल्या 2016 में देश से फरार हुए थे।



वीडियो सामने आने के बाद ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूज़र ने X पर लिखा कि यह कोई मज़ाक नहीं, बल्कि भारतीय सरकार का खुलेआम अपमान है। जब आर्थिक अपराधी विदेश में बैठकर बेझिझक हंसते और तंज कसते हैं, तो इससे कानून व्यवस्था और राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमजोरी दिखती है। यूज़र ने यह भी कहा कि सरकार की चुप्पी एक गलत संदेश देती है कि ताकतवर लोग देश को नुकसान पहुंचाकर भाग सकते हैं और बिना डर के मज़ाक भी उड़ा सकते हैं।



कभी “किंग ऑफ गुड टाइम्स” कहलाने वाले विजय माल्या पर अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन के लिए लिए गए कर्ज से जुड़े धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं। भारत में उनके खिलाफ करीब 9,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं। फिलहाल माल्या ज़मानत पर हैं और उन्होंने यूनाइटेड किंगडम में शरण के लिए आवेदन किया हुआ है।



क्या है मामला



वहीं दूसरी तरफ, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर और पहले चेयरमैन ललित मोदी पर टूर्नामेंट के शुरुआती सालों में वित्तीय गड़बड़ियों और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। साल 2015 में उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। कभी “किंग ऑफ गुड टाइम्स” कहलाने वाले विजय माल्या पर अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन के लिए लिए गए कर्ज से जुड़े धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं। भारत में उनके खिलाफ करीब 9,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं। फिलहाल माल्या ज़मानत पर हैं और उन्होंने यूनाइटेड किंगडम में शरण के लिए आवेदन किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर और पहले चेयरमैन ललित मोदी पर टूर्नामेंट के शुरुआती सालों में वित्तीय गड़बड़ियों और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। साल 2015 में उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com