cy520520 • 2025-12-28 18:27:05 • views 714
अस्पताल से नवजात की चोरी
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (एसएनएमसीएच) से एक नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया है। शनिवार की शनिवार–रविवार की मध्य रात्रि को यह घटना हुई है। रविवार को सुबह मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नवजात और उनकी मां शिशु वार्ड में भर्ती थे। रात के समय परिजन सोए हुए थे, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति बच्चे को उठा ले गया। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो बच्चा अपने स्थान पर नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे वार्ड और परिसर में तलाश की गई, लेकिन नवजात का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला।
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की बात कही है, वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला टुंडी के मनियाडीह की रहनेवाली है। मनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे के रहने वाले शालिग्राम मरांडी ने अपनी पत्नी सरिता मरांडी को SNMMCH अस्पताल में 25 दिसंबर को भर्ती कराया था। सरिता का आरोप है कि अस्पताल की एक नर्स बच्चे को जांच के लिए ले गई थी। |
|