search

2025 में छुट्टियों की भरमार, अभी से देख लें लॉन्ग वीकेंड की पूरी लिस्ट और करें घूमने की प्लानिंग

cy520520 2025-12-28 22:57:43 views 860
  

अभी से देख लें लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट और करें घूमने की प्लानिंग (Picture Credit - Canva)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में साल 2025 का अंत और नए साल की शुरुआत होने वाली है। नए साल को लेकर लोग अक्सर एक्साइटेड रहते हैं और कई तरह की प्लानिंग भी करते हैं। नया साल घूमने-फिरने और ब्रेक प्लान करने वालों के लिए खास रहने वाला है। साल की शुरुआत ही छुट्टियों से हो रही है और पूरे 12 महीने में कुल 15 लॉन्ग वीकेंड हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जनवरी से दिसंबर तक में अगर वीकेंड के साथ कुछ रेगुलर लीव्स को स्मार्ट तरीके से प्लान किया जाए, तो करीब 50 दिन तक की छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि अगले साल में कब-कब लॉन्ग वीकेंड रहने वाले हैं।
जनवरी

  

(Picture Credit - Canva)

1 तारीख को न्यू ईयर के मौके पर आमतौर पर सभी दफ्तरों का ऑफ रहता है। वहीं, 3 और 4 तारीख को शनिवार और रविवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 26 जनवरी को सोमवार पड़ रहा है और उससे पहले शनिवार और रविवार का अच्छा मौका है।
फरवरी

जनवरी में इन लॉन्ग वीकेंड लेने के बाद फरवरी में के महीने में कोई भी लॉन्ग वीकेंड नहीं रहेगा। वहीं, मार्च में तीन दिन का छुट्टी रहने वाली है।
मार्च

  

(Picture Credit - Canva)

बता दें कि मार्च के महीने में 20, 21 और 22 को लॉन्ग वीकेंड रहने वाला है। 20 को ईद-उल-फितर और इसके बाद 21-22 को शनिवार और रविवार का अवकाश है।
अप्रैल

अब बारी है अप्रैल की इस महीने में 3 तारीख को गुड फ्राइडे होने के साथ 4 और 5 को शनिवार और रविवार होने का कारण तीन दिन की छुट्टी रहेगी। इस दौरान आप बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
मई

मई में दो लॉन्ग वीकेंड बन रहे हैं। 1 को बुद्ध पूर्णिमा और 2-3 तारीख को वीकेंड होने के कारण घूमने का प्लान बन सकता है। वहीं, 23-24 को शनिवार-संडे और 25 को एक छुट्टी लें और 26 को ईद-उल-अजहा पर ऑफ रहेगा।
जून

  

(Picture Credit - Canva)

जून के महीने में 26 को मुहर्रम होने के कारण छुट्टी है और 27-28 को वीकेंड आने की वजह से लॉन्ग वीकेंड का अच्छा मौका है।
जुलाई

बता दें कि जुलाई के महीने में कोई भी लॉन्ग वीकेंड नहीं है। लेकिन अलगे ही महीने अगस्त में एक के बाद एक छुट्टियां होने वाली हैं।
अगस्त

अगस्त में पहला वीकेंड 22, 23, 24 और 25 का होगा और दूसरा वीकेंड उसके अलगे ही हफ्ते 28, 29 और 30 को होने वाला है।
सितंबर

4 को जन्माष्टमी और फिर शनिवार-संडे होने की वजह से पहला लॉन्ग वीकेंड बन रहा है। इसके अलावा, 12, 13 और 14 यानी सोमवार को गणेश चतुर्थी है।
अक्टूबर

  

(Picture Credit - Canva)

इस महीने में भी दो लॉन्ग वीकेंड हैं। पहला 2 को गांधी जयंती और 3-4 को वीकेंड। इसके बाद 17, 18 को वीकेंड 19 को एक छुट्टी लें और फिर 20 को दशहरा होने की वजह से 4 दिन की छुट्टी हो रही है।
नवंबर

नवंबर के महीने में 21-22 तारीख को वीकेंड और 23 को एक ऑफ लें, फिर 24 को गुरु नानक जयंती है। वहीं, 27, 28 और 29 को भी लॉन्ग वीकेंड बन रहा है।
दिसंबर

दिसंबर में 25 को क्रिसमस होने की वजह से छुट्टी रहेगी और 26 और 27 तारीख को शनिवार और रविवार है, जो एक मजेदार वीकेंड बन सकता है।

यह भी पढ़ें - New Year 2026: अभी तक नहीं बना नए साल पर घूमने का प्लान, तो लास्ट मिनट ट्रिप के लिए 10 जगहें हैं बेस्ट

यह भी पढ़ें - 1000 साल पुराने, फिर भी अडिग: ये हैं भारत के रहस्यमयी और भव्य मंदिर; एक बार जरूर करें दर्शन
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139356

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com