search

सुबह कोहरा-दिन में हल्की धूप, ये है चंडीगढ़ के मौसम का मिजाज, सुखना लेक और राॅक गार्डन पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी

deltin33 2025-12-29 01:27:28 views 231
  

घने कोहरे की वजह से सुबह दृश्यता 10 मीटर से भी कम रही, जिससे सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ।



जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ट्राईसिटी में मौसम ने रविवार सुबह से ही लोगों की परेशानियां बढ़ा दी। सुबह 10 बजे तक चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली घने कोहरे की चपेट में रहे।कई स्थानों पर दृश्यता 10 मीटर से भी कम रही, जिससे सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ और आम लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। वहीं, कुछ क्षेत्रों में हल्की धूप देखने को मिली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


धूप के निकलने के बाद लोग सुखना लेक, सिटी प्लाजा और राक गार्डन जैसी जगहों पर घूमने पहुंचे। लेकिन मौसम का असली खतरा वायु गुणवत्ता में दिखा। चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 220 के पार दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।  

मोहाली में भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी रही। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड, नमी और हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषक कण वातावरण में फंसे रहे, जिससे वायु प्रदूषण और बढ़ा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  

मौसम विभाग के अनुसार रविवार का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री कम रहा। विशेषज्ञों ने नागरिकों से सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा कि सुबह और देर रात के समय घर से बाहर निकलते समय सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।  

इसके अलावा, प्रदूषित हवा में लंबी दूरी की यात्रा करने से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है। ट्राईसिटी में लगातार बदलते मौसम और बढ़ते वायु प्रदूषण ने न केवल स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है, बल्कि दैनिक जीवन और यातायात को भी प्रभावित किया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4010K

Credits

administrator

Credits
400176

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com