search

West Bengal: शांतनु ठाकुर के बयान के बाद मतुआ समाज में उबाल, 5 जनवरी को बंगाल बंद का किया आह्वान

Chikheang 2025-12-29 04:01:16 views 661
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतुआ समुदाय को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। ठाकुरबाड़ी में हुई झड़प और SIR में मतुआ मतदाताओं के नाम कटने की आशंका के बीच अब ममता ठाकुर के मतुआ महासंघ ने आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है।



अखिल भारतीय मतुआ महासंघ की ओर से 5 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे पूरे पश्चिम बंगाल में नाकाबंदी का आह्वान किया गया है। यह नाकाबंदी ठाकुरबाड़ी में मतुआ समर्थकों पर हुए कथित हमले और SIR प्रक्रिया के दौरान मतुआ समुदाय के वोट बाहर किए जाने के विरोध में की जा रही है।



रविवार (28 दिसंबर) को ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में अखिल भारतीय मतुआ महासंघ की एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद महासंघ के महासचिव सुकेश चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाकाबंदी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर मतुआ समुदाय के लोकतांत्रिक अधिकारों से खिलवाड़ किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/cooch-behar-murder-this-is-a-political-murder-shuvendu-adhikari-accuses-tmc-of-serious-charges-politics-intensifies-article-2320525.html]\“यह राजनीतिक हत्या है\“, शुवेंदु अधिकारी ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप, कूच बिहार में हुए हत्या पर सियासत तेज
अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 9:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-humayun-kabir-made-abul-hasan-chowdhury-the-candidate-in-place-of-nisha-chatterjee-was-religion-the-reason-article-2320450.html]West Bengal: हुमायूं कबीर ने निशा चटर्जी की जगह अबुल हसन चौधरी को बनाया उम्मीदवार, क्या धर्म बना वजह?
अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 4:44 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/shantanu-thakur-statement-sparked-even-if-100000-matuas-dont-vote-its-okay-scuffle-between-tmc-and-bjp-supporters-article-2320148.html]\“एक लाख मतुआ वोट न दें तो भी चलेगा\“, शांतनु ठाकुर के इस बयान पर मचा बवाल, TMC और BJP समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत
अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 7:26 PM

दरअसल, विवाद की जड़ केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर का वह बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, “अगर एक लाख मतुआ वोट नहीं दे पाते और उससे 50 लाख घुसपैठियों को रोका जा सके, तो हमें इसे स्वीकार करना होगा।“



इस बयान के बाद राज्य में हलचल मच गई। और मतुआ समुदाय के एक बड़े हिस्से में नाराज़गी फैल गई। शुक्रवार को ठाकुरबाड़ी में इसी बयान के विरोध में प्रदर्शन हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि ममता बाला ठाकुर के एक समर्थक को जमीन पर गिराकर पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई।



ममता बाला ठाकुर के समर्थकों का आरोप है कि शांतनु ठाकुर के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया। वहीं शांतनु ठाकुर के समर्थकों का दावा है कि ममता बाला ठाकुर के समर्थक हथियार के साथ हमला करने उनके घर आए थे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मतुआ राजनीति दो धड़ों में साफ बंटी हुई नजर आ रही है।



शांतनु ठाकुर समर्थित अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के महासचिव सुखेंद्रनाथ गैन ने ममता बाला ठाकुर गुट के नाकाबंदी कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा, “वे इसलिए आंदोलन कर रहे हैं क्योंकि मतुआ समाज अब उनके साथ नहीं है।“



बता दे कि मतुआ वोट बैंक बंगाल की राजनीति में बेहद निर्णायक भूमिका निभाता है, खासकर उत्तर 24 परगना, नदिया और सीमावर्ती इलाकों में। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले मतुआ समुदाय का असंतोष तृणमूल और भाजपा दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।



SIR, नागरिकता और वोटिंग अधिकार को लेकर फैली असमंजस की स्थिति ने मतुआ समाज को और अधिक सतर्क कर दिया है। 5 जनवरी की नाकाबंदी को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है। आने वाले दिनों में यह आंदोलन किस दिशा में जाएगा, यह बंगाल की चुनावी राजनीति के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।



\“यह राजनीतिक हत्या है\“, शुवेंदु अधिकारी ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप, कूच बिहार में हुए हत्या पर सियासत तेज
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143668

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com