Noida: शनिवार शाम सेक्टर 142 के एक सुनसान कूड़े के ढेर में एक अज्ञात महिला का शव एक बैग में भरा हुआ मिला। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस महिला की पहचान नहीं कर पाई है। महिला की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच मानी जा रही है। उसके हाथ-पैर सफेद कपड़े से बंधे हुए थे। उसका चेहरा जला हुआ था - आशंका है कि उस पर एसिड डाला गया हो, और गर्दन पर गहरे कट के निशान थे। पुलिस के मुताबिक, शव कम से कम तीन दिन पुराना है।
बता दें कि डंपिंग यार्ड में जहां युवती का शव मिला, वह जगह नोएडा का मुख्य डंपिंग ग्राउंड है। शहर का ज्यादातर कूड़ां यहीं पर डाला जाता है। यह इलाका दिनभर सुनसान रहता है। अधिकतर दिन में कूड़ा ढोने वाली गाड़ियां ही आती हैं। माना जा रहा है कि किसी दूसरी जगह पर युवती की हत्या की गई है, जिसके बाद रात के समय शव डंपिंग ग्राउंड में फेंका गया है।
पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/unnao-rape-case-kuldeep-sengar-supreme-court-stays-delhi-high-court-bail-order-article-2323031.html]Unnao Rape Case: जेल से बाहर नहीं आएगा कुलदीप सेंगर, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के जमानत वाले आदेश पर लगाई रोक अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 12:25 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ajit-pawar-announces-ncp-ncp-sp-alliance-for-pimpri-chinchwad-civic-polls-parivar-has-come-together-article-2322959.html]Ajit Pawar: महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर, पिंपरी-चिंचवड चुनाव के लिए \“चाचा-भतीजा\“ आए एक साथ; अजित पवार बोले- \“परिवार एक हो गया है\“ अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 12:24 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/gurugram-dlf-camellias-flat-that-didn-t-exist-sold-for-rs-12-cr-delhi-police-bust-rs-200-crore-property-scam-article-2322878.html]Gurugram: गुरुग्राम में गजब के प्रॉपर्टी स्कैम का हुआ खुलासा, जो फ्लैट है ही नहीं उससे दलालों ने कर दिया 200 करोड़ का फ्रॉड अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 11:21 AM
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) संतोष कुमार ने बताया, “हमें शनिवार शाम को शव के बारे में सूचना मिली और हमने तुरंत टीमें मौके पर भेजीं,“
उन्होंने बताया कि, जिस इलाके में शव मिला है, वह एक सुनसान जगह है जहां कोई निगरानी कैमरा नहीं है। यहां तक कि इलाके की दुकानों और घरों में भी CCTV कवरेज नहीं है, जिससे पुलिस को आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई उपयोगी जानकारी नहीं मिली है।
ऑनर किलिंग समेत कई बिंदुओं पर जांच
पुलिस मामले में ऑनर किलिंग समेत कई अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। अंदेशा है कि ऑनर किलिंग कर शव को बैग में बंद क फेंक गया हो। युवती लोवर और टीशर्ट पहने हुई थी। वहीं, पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में हाल फिलहाल में किसी लड़की के गायब होने की सूचना भी नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक, शव कुछ दिन पुराना है।
यह भी पढ़ें: Kanpur Viral Video: कानपुर की एक दुकान में गुटखा से सना कूड़ेदान बिकने का वीडियो वायरल, यूजर ने कैप्शन में लिखा, “बोलो जुबान केसरी...“ |