ताजपुर (समस्तीपुर)। थाना क्षेत्र के नीम चौक स्थित सोनी फैशन ज्वेलर्स में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर भीतर रखे करीब 28 किलो चांदी के जेवर, लगभग 60 ग्राम सोने के आभूषण और 20 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की कुल कीमत 60 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार सुबह जब दुकान मालिक ने शटर टूटा देखा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही ताजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि चोरी सुनियोजित तरीके से की गई है। इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है। |