search

पश्चिम बंगाल में SIR सुनवाई के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिवार ने डर से आत्महत्या करने का लगाया आरोप

LHC0088 2025-12-30 01:01:15 views 343
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चल रही सुनवाई के बीच पुरुलिया जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। पारा विधानसभा क्षेत्र के चौटाला गांव में 82 वर्षीय बुजुर्ग दुर्जन मांझी की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि SIR सुनवाई के डर के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब राज्य में SIR को लेकर पहले से ही सियासी माहौल गरमाया हुआ है और तृणमूल कांग्रेस इसे लेकर सरकार व चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है।



परिवार का कहना है कि, दुर्जन मांझी का नाम \“अनमैप्ड श्रेणी\“ में आने के बाद उन्हें SIR सुनवाई के लिए नोटिस मिला था। सुनवाई सोमवार को होने वाली थी। घरवालों का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद से ही वे लगातार तनाव में थे और बार-बार यह कहते थे कि कहीं उन्हें “बांग्लादेश भेज न दिया जाए।“ परिवार का दावा है कि इसी डर के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।



सोमवार (29 दिसंबर) की सुबह दुर्जन मांझी सुनवाई में जाने के लिए घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि ब्लॉक कार्यालय उनके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर है। परिवार के मुताबिक, वे ऑटो या टैक्सी बुलाने के लिए घर से बाहर निकले थे, लेकिन कुछ ही देर बाद आद्रा डिवीजन की अनारा-रुकनी रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूद गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-matua-community-erupts-after-shantanu-thakur-s-statement-calls-for-bengal-bandh-on-january-5-article-2322513.html]West Bengal: शांतनु ठाकुर के बयान के बाद मतुआ समाज में उबाल, 5 जनवरी को बंगाल बंद का किया आह्वान
अपडेटेड Dec 28, 2025 पर 11:18 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/cooch-behar-murder-this-is-a-political-murder-shuvendu-adhikari-accuses-tmc-of-serious-charges-politics-intensifies-article-2320525.html]\“यह राजनीतिक हत्या है\“, शुवेंदु अधिकारी ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप, कूच बिहार में हुए हत्या पर सियासत तेज
अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 9:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-humayun-kabir-made-abul-hasan-chowdhury-the-candidate-in-place-of-nisha-chatterjee-was-religion-the-reason-article-2320450.html]West Bengal: हुमायूं कबीर ने निशा चटर्जी की जगह अबुल हसन चौधरी को बनाया उम्मीदवार, क्या धर्म बना वजह?
अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 4:44 PM

मृतक दुर्जन मांझी BCCL के रिटायर्ड कर्मचारी थे। परिवार का कहना है कि उन्होंने सभी जरूरी कागजात के साथ SIR फॉर्म भी भरा था, फिर भी उन्हें सुनवाई का नोटिस मिला। हैरानी की बात यह है कि उनकी पत्नी, बेटा और बेटी को अभी तक किसी तरह का नोटिस नहीं भेजा गया था। इसी असमंजस और डर ने उनकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ दिया।



हालांकि, इस मामले में गांव के कुछ लोगों की राय अलग है। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह एक दुर्घटना भी हो सकती है, क्योंकि दुर्जन मांझी गांव के स्थायी निवासी थे और उनकी नागरिकता पर कोई सवाल नहीं था। वहीं, पारा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 99 के BLO बबलू मांझी ने बताया कि, “दुर्जन मांझी का नाम 2002 की मतदाता सूची में था, लेकिन BLO ऐप में नाम का मिलान नहीं हो पा रहा था। इसी कारण उन्हें सुनवाई का नोटिस दिया गया था।“ BLO के अनुसार, उन्हें यह भी समझाया गया था कि 2002 की सूची दिखाने पर उनका नाम सुरक्षित रहेगा।



इस घटना ने एक बार फिर SIR प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। TMC का आरोप है कि सुनवाई और नोटिस के डर से आम लोग, खासकर बुजुर्ग और गरीब वर्ग, मानसिक दबाव में आ रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा और भी राजनीतिक रंग ले सकता है।



West Bengal: शांतनु ठाकुर के बयान के बाद मतुआ समाज में उबाल, 5 जनवरी को बंगाल बंद का किया आह्वान
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com