उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दोस्तों के साथ घूमने गया 11वीं कक्षा का एक छात्र की मौत रेस्टोरेंट की प्लास्टिक शेड गिरने की वजह से हो गई। बता दें कि ये हादसा बीते रविवार (28 दिसंबर) को हुआ और पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कबीन अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट गया था। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
रेस्टोरेंट की छत से गिरकर मौत
पुलिस ने बताया कि रविवार शाम उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक रेस्टोरेंट की छत से गिरने से 16 साल के एक छात्र की मौत हो गई। इस मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, 28 दिसंबर को शाम करीब 5:51 बजे मॉडल टाउन थाना को एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल में बताया गया कि गुजरांवाला टाउन स्थित इनविटेशन रेस्टोरेंट में एक किशोर ऊंचाई से गिर गया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायल छात्र को पेंटामेड अस्पताल ले जाया जा चुका था।
दोस्तों के साथ घूमने गया था छात्र
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-pakistan-dispute-mea-delivers-a-strong-counter-attack-on-pak-made-comments-on-minorities-article-2323840.html]\“जिसका खुद रिकॉर्ड बहुत खराब है...\“: भारत का पाकिस्तान पर करारा पलटवार, PAK ने अल्पसंख्यकों पर की थी टिप्पणी अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:23 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-elderly-man-dies-during-sir-hearing-family-alleges-suicide-out-of-fear-article-2323846.html]पश्चिम बंगाल में SIR सुनवाई के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिवार ने डर से आत्महत्या करने का लगाया आरोप अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/angel-chakma-news-i-am-deeply-saddened-kiren-rijiju-expressed-grief-over-the-murder-of-tripura-student-angel-chakma-2-article-2323787.html]Angel Chakma Murder: त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या मामले में नया मोड़, उत्तराखंड पुलिस को नहीं मिला नस्लीय एंगल अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 7:36 PM
पीड़ित की पहचान कबीन कुमार के रूप में हुई है। वह राहुल कुमार का बेटा था और गुजरांवाला टाउन-II का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, कबीन अपने तीन दोस्तों — आर्यमन, कबीर और यश त्यागी — के साथ रेस्टोरेंट गया था। ये सभी अशोक विहार स्थित प्रूडेंस स्कूल में कक्षा 11 के छात्र हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चारों दोस्त सीढ़ियों के जरिए रेस्टोरेंट की छत पर पहुंचे थे। आरोप है कि कबीन पास की दुकानों के बीच लगी एक प्लास्टिक की शेड पर चढ़ गया। उसका वजन पड़ते ही शेड टूट गई और वह नीचे जमीन पर गिर गया। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने बताया कि घायल छात्र को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जांच के लिए क्राइम टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस ने उस समय मौजूद दोस्तों के बयान भी दर्ज किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। |