जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। लूट और चोरी के मामलों में शामिल बदमाशों से रविवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। शिकोहाबाद पुलिस ने दो बदमाशों और सिरसागंज ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।
पैर में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हैं। इनमें से एक का आगरा में उपचार चल रहा है। वहीं, दो को प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया।
शिकोहाबाद में 25 अक्टूबर को आवास विकास कालोनी निवासी दीपक कुमार की कार को शादी में बुकिंग के नाम पर दो लुटेरों ने लूट लिया था। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी।
जांच-पड़ताल में राजा उर्फ अभिमन्यु उर्फ हनी निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना, इटावा और मोहित उर्फ राजा निवासी निवाडी कलां थाना बकेवर, इटावा का नाम सामने आए। रविवार रात एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि दोनों लुटेरे लूटी गयी कार की नंबर प्लेट बदलकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में भूड़ा बरथरा रोड के पास घूम रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि इंस्पेक्टर अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेरेबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनके पास से दो तमंचा, कारतूस और लूटी गई कार बरामद हुई। दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।
वहां से मोहित को सरकारी ट्रामा सेंटर वहां से आगरा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि लुटेरों पर इटावा और फिरोजाबाद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभिमन्यु को जेल भेज दिया गया है। |