search

गाजियाबाद में युवक का मिला शव, गले में बंधा था तार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Chikheang 2 hour(s) ago views 537
Ghaziabad: गाजियाबाद से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के अंकुर विहार क्षेत्र के चमन विहार कॉलोनी में एक खाली प्लॉट से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या बिजली के तार से गला घोंटकर की गई थी।



पुलिस ने बताया कि शव पीड़ित के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मिला, जिसके गले में बिजली का तार बंधा हुआ था। मृतक की पहचान चमन विहार कॉलोनी निवासी अमर पाल के रूप में हुई है, जो वाहन स्पेयर पार्ट्स का सप्लायर था



पुलिस के मुताबिक, अमर के पिता राम सिंह हलवाई हैं, जबकि उनके बड़े भाई प्रदीप ई-रिक्शा चलाते हैं और छोटा भाई गोलू छात्र है। परिवार ने बताया कि अमर दिल्ली के कश्मीरी गेट से ट्रक के पुर्जे लाता था और उन्हें दुकानों में सप्लाई करता था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ghaziabad-10-hindu-raksha-dal-members-arrested-for-distributing-swords-video-viral-article-2325565.html]गाजियाबाद में तलवारें \“बांटने\“ के आरोप में हिंदू रक्षा दल के 10 सदस्य गिरफ्तार, वीडियो वायरल
अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 10:29 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/in-faridabad-two-men-raped-a-woman-who-asked-for-a-lift-then-threw-her-out-of-a-moving-van-article-2325552.html]फरीदाबाद में लिफ्ट मांगने वाली महिला के साथ दो युवकों ने किया बलात्कार, फिर उसे चलती वैन से बाहर फेंका
अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 10:18 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/no-swiggy-zomato-on-new-year-s-eve-gig-workers-union-calls-nationwide-strike-today-article-2325455.html]Gig Workers Strike: आज देशभर में Swiggy और Zomato के डिलीवरी पार्टनर्स की हड़ताल, ऑर्डर मिलने में हो सकती है भारी देरी
अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 9:45 AM

पिता ने पुलिस को दी जानकारी



मृतक के पिता राम सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे अमर को अपने मोबाइल पर एक कॉल आया और वह यह कहकर घर से निकल गया कि वह जल्द ही लौट आएगा। जब वह रात करीब 10 बजे तक नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद मिला।



परिवार ने उसकी तलाश शुरू की और अमर को अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर एक प्लॉट में पड़ा हुआ पाया, उसके गले में बिजली का तार लिपटा हुआ था। उन्होंने तार खोला और स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



मृतक के गर्दन पर तार के निशान



इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डीसीपी (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि अमर की गर्दन पर तार के निशान मिले हैं, जबकि शरीर पर चोट के कोई अन्य निशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक का मोबाइल फोन गायब है।“



तिवारी ने आगे बताया, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले मृतक का अपने दोस्त से झगड़ा हुआ था। मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।“



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अमर को घर से बाहर बुलाया था। दोनों ने घर से कुछ दूरी पर शराब पी, जिसके बाद तीखी बहस हुई और आरोप है कि अमर की उसके दोस्त ने हत्या कर दी। संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।



यह भी पढ़ें: Greater Noida: शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर युवक 50 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा, पुलिस ने लंबे प्रयासों के बाद बचाया
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145031

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com