सब-इंस्पेक्टर की जान गई
जागरण संवाददाता, दुमका। दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर हेमन्त भगत की सड़क हादसे में बुधवार की देर रात मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक दो गिट्टी लदे ट्रकों की आपसी टक्कर में घायल चालक और सह चालक समेत चार लोगों को शिकारीपाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया था।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद एसआई हेमन्त भगत सड़क जाम को क्लियर कराने दोबारा मौके पर लौटे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पुलिस विभाग और इलाके में शोक की लहर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस घटना में कांस्टेबल देवकी प्रजापति घायल हैं जिसका इलाज दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है। स्कार्पियो ने इन दोनों पुलिसकर्मियों को कुचला है। |
|