घना कोहरा, आधी रात की कड़की ठंड और वीरान सड़कें- इन सबने मिलकर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक खौफनाक वारदात को अंजाम देने का मौका बना दिया। मंगलवार तड़के करीब तीन घंटे तक एक 25 साल की लड़की एक चलती वैन के अंदर दरिंदगी की शिकार बनी, और उसके मदद के लिए पुकारते रह जाने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं था। वारदात के अगले ही दिन पुलिस ने दो वैन चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि पीड़िता की पहचान कराने के लिए जल्द ही टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड (TIP) कराई जाएगी, ताकि मुकदमा निष्पक्ष हो सके। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी और मथुरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मारुति सुजुकी ईको वैन को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि सोमवार रात युवती का अपनी मां से उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह करीब आठ बजे घर से बाहर निकल गई। उसने अपनी बहन को बताया था कि वह दोस्त के घर जा रही है और जल्दी लौट आएगी। लेकिन देर रात जब वह लौटने लगी, तो रास्ते में उसे कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिला। तभी उसने एक वैन से लिफ्ट ले ली, यह जाने बिना कि उसमें दो लोग पहले से बैठे हैं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/business/tobacco-pan-masala-cigarettes-tax-hike-from-february-one-new-excise-duty-health-cess-impact-on-prices-and-consumers-2327457.html]Tobacco Tax Hike: सेहत के साथ अब जेब पर भी भारी पड़ेंगे सिगरेट-तंबाकू-पान मसाला, 1 फरवरी से लगेगा भारी टैक्स अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 4:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-s-first-bullet-train-to-roll-out-on-august-15-2027-routes-speed-key-details-ahmedabad-mumbai-bullet-train-corridor-article-2327427.html]Bullet Train: 15 अगस्त 2027 से रफ्तार भरेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन; रूट, स्पीड सहित जानिए पूरी डिटेल्स अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 4:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/nitish-kumar-net-worth-owns-assets-rs-1-65-crore-up-by-rs-68-455-from-previous-year-article-2327352.html]कितनी है नीतीश कुमार की संपत्ति? एक साल में कितना हुआ इजाफा; CM से भी ज्यादा अमीर है उनके कई मंत्री अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 3:38 PM
आरोप है कि दोनों आरोपी युवती को घर छोड़ने के बजाय गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की तरफ ले गए और हनुमान मंदिर के आगे सुनसान इलाकों में वैन घुमाने लगे। करीब तीन घंटे तक वह युवती को बंधक बनाकर सड़क के सुनसान हिस्सों में घुमाते रहे। घने कोहरे और ठंड के बीच सड़कें वीरान थीं, इसलिए युवती की चीखें रात में गुम हो गईं।
परिजनों का कहना है कि दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर राज चौक के पास मुला होटल के सामने उसे चलती वैन से फेंक दिया। गिरने से युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और 12 टांके लगाने पड़े। किसी तरह उसने अपनी बहन को कॉल किया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर करने की सलाह दी थी, लेकिन परिवार ने फरीदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(1) (सामूहिक दुष्कर्म), धारा 351(3) (आपराधिक धमकी) और धारा 3(5) (बहु-सदस्यीय अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मारुति ईको वैन जब्त कर ली गई है, और पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि वारदात के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।
बुर्का पहना, लिपस्टिक लगाई! रेप का आरोपी सस्पेंड कांस्टेबल पुलिस से बचने के लिए बना औरत |