search

बिहार सरकार की बड़ी पहल, पूर्वी चंपारण में 560 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की तैयारी

deltin33 2 hour(s) ago views 1012
  

क्षेत्र की आर्थिकी के साथ-साथ बढ़ेंगे रोजगार सृजन के बढ़ेंगे अवसर। फाइल फोटो  



जागरण संवाददाता, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। Ramgarhwa Industrial Zone: धान के कटोरे के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्वी चंपारण में अब औद्योगिक विकास की नई कहानी लिखी जाने वाली है।

जिले के रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत की करीब 560 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार ने पहल तेज कर दी है। प्रस्ताव के धरातल पर उतरते ही क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूती मिलने के साथ-साथ रोजगार सृजन के बड़े अवसर पैदा होंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बताया गया कि जिलाधिकारी के स्तर से भेजे गए प्रस्ताव पर सरकार सकारात्मक रुख अपनाए हुए है। बियाडा (BIADA) के माध्यम से भूमि का सत्यापन कराया जा चुका है, जिसमें इसे औद्योगिक क्षेत्र के लिए पूरी तरह उपयुक्त पाया गया है।

यह भूमि बेतिया राज की बताई जा रही है, जिस पर किसी तरह का विवाद नहीं है। ऐसे में सरकार के निर्णय के बाद यहां उद्योग स्थापना का रास्ता साफ हो जाएगा। पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा और आसपास के इलाकों में पहले से संचालित राइस मिलें अब बड़ी औद्योगिक इकाइयों के रूप में पहचान बना चुकी हैं।

यहां उत्पादित चावल न सिर्फ बिहार, बल्कि अन्य राज्यों और विदेशों तक अपनी पहुंच बना रहा है। प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) से जुड़े छोटे-बड़े उद्योगों के सफल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इससे किसानों को अपने उत्पादों का बेहतर बाजार मिलेगा और स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में लोगों को काम के अवसर मिलेंगे।
एनएच से बेहतर कनेक्टिविटी की योजना

अहिरौलिया प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग से दूरी करीब तीन किलोमीटर है। औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग को चौड़ा और मजबूत बनाने की योजना है, ताकि भारी वाहनों की आवाजाही में किसी तरह की बाधा न आए। सड़क निर्माण के बाद क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।
दो नए औद्योगिक क्षेत्र प्रस्तावित

रक्सौल में पहले से बियाडा की ओर से 11 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र संचालित है। अब इसके विस्तार की तैयारी है। रक्सौल के हरदिया में 80 एकड़ और कन्ना में 25 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिन्हित किया गया है। इन जमीनों का भी सत्यापन पूरा कर लिया गया है और रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है। मंत्रिमंडल स्तर पर निर्णय के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
निवेशकों को मिलेगा सुनहरा अवसर

प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों में छोटे और बड़े निवेशकों को उद्योग स्थापित करने का अवसर मिलेगा। सरकार आवश्यकता के अनुसार भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेगी। एक ही क्षेत्र में विभिन्न उद्योगों की स्थापना से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और पूरे इलाके का आर्थिक परिदृश्य बदल सकता है।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

सुगौली विधायक राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सुगौली विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रक्रिया तेज करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में सकारात्मक आश्वासन दिया है। औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4410K

Credits

administrator

Credits
440356

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com