15 सदस्यीय टीम का एलान।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के उपविजेता दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट की कमान एडेन मार्कराम संभालंगे। इस टीम में कगिसो रबाडा की वापसी हुई।
प्रोटियाज के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात कागीसो रबाडा की वापसी है। सीनियर तेज गेंदबाज पसली की चोट के कारण हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और विश्व कप के लिए फिट हैं। रबाडा की वापसी से साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। एनरिच नॉर्जे को भी टीम में जगह मिली है। स्पिन डिपार्टमेंट में केशव महाराज और जॉर्ज लिंडे को जगह दी गई है। बाएं हाथ के स्पिनर क्वेना माफाका को भी टीम में चुना गया है।
बल्लेबाजी ऑर्डर में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को टीम से बाहर कर दिया गया है, वहीं मिडिल आर्डर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को भी नहीं चुना गया है। सेलेक्टर्स ने जेसन स्मिथ को मौका दिया है। जेसन ने अब तक केवल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, टोनी डी जोरजी, कॉर्बिन बॉश, क्वेना मफाका, जेसन स्मिथ। |