LHC0088 • 6 hour(s) ago • views 1051
इंदौर में दूषित पानी पीने से लोगों की मौत के बाद फरीदाबाद प्रशासन सतर्क। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। इंदौर में दूषित पानी पीने से 14 लोगों की मौत होने के मामले को देखते हुए फरीदाबाद नगर निगम भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है। चीफ इंजीनियर विवेक गिल ने चारों जोन के कार्यकारी अभियंता 46 वार्डाे को पानी टेस्टिंग के आदेश दिए है।
टेस्टिंग के साथ रखा जाए रिकॉर्ड
चीफ इंजीनियर ने कहा कि प्रत्येक माह न केवल टेस्टिंग कराई जाए। बल्कि उसका पूरा रिकार्ड भी रखा जाए। निगम की ओर से पानी टेस्टिंग के लिए सैंपल पंचकूला की लैब में भेजे जाते हैं। जिले में पानी सप्लाई को लेकर दो विभागों पर जिम्मेदारी है। एफएमडीए की ओर से निगम के बूस्टर पर पानी सप्लाई किया जाता है।
फिर निगम अपने बूस्टर से पानी लोगों के घरों तक पहुंचाता है। इसके साथ ही कई कालोनियां ऐसी भी है। जहां पर सप्लाई का पानी नहीं पहुंचता है। वहां पर पानी के लिए बोरवेल लगाए गए हैं। लेकिन बोरवेल का पानी खारा होने की वजह से प्रयोग लायक नहीं होता है। इसलिए लोग टैंकर का पानी प्रयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें- एनजीटी की फटकार पर सरूरपुर की औद्योगिक यूनिट निशाने पर, जलते प्रतिबंधित स्क्रैप की छह विभागों की टीम करेगी जांच |
|