कानपुर देहात में लिफ्ट में गर्दन फंसने से श्रमिक की मौत।
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। रायपुर में बिस्किट फैक्ट्री में मालवाहक लिफ्ट में गर्दन फंसने से श्रमिक की जान चली गई।दमकलकर्मियों ने रनियां थाने की पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला। स्वजन ने सुरक्षा इंतजाम न होने का आरोप लगाया। श्रम विभाग से मुआवजा दिलाए जाने की मांग।सीओ अकबरपुर संजय वर्मा ने जानकारी ली और कहा कि स्वजन जो भी तहरीर देंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
औरैया के फफूंद के अटा गांव निवासी 27 वर्षीय निखिल मिश्रा रायपुर की एक बिस्किट फैक्ट्री में काम करता था।करीब दो माह पहले ही वह काम पर लगा था। मालवाहक लिफ्ट से वह ऊपर जा रहा था कि गर्दन फंसने से जान चली गई। स्वजन ने मुआवजे की मांग की है और पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर उचित मुआवजे का आश्वासन दिया है साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही। |