search

Maharashtra Civic Poll: नहीं पड़ा एक भी वोट, BJP-शिवसेना गठबंधन ने जीत लीं 66 सीट

cy520520 4 day(s) ago views 410
महाराष्ट्र में लंबे समय से लंबित नगर निगम चुनावों में एक भी वोट पड़ने से पहले ही, BJP-शिवसेना गठबंधन ने 66 वार्डों पर जीत हासिल कर ली है और अजीत पवार की NCP ने दो वार्डों पर जीत दर्ज की है। नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन शुक्रवार था, और दूसरे दलों और गठबंधनों के कई उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया, जिससे इन 68 नेताओं के निर्विरोध जीतने का रास्ता साफ हो गया।



हालांकि, शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे देकर नहीं तो धमकियां देकर विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया। राज्य चुनाव आयोग ने अब यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है कि क्या दबाव या पैसे के कारण नामांकन वापस लिए गए थे।



मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में स्थित महत्वपूर्ण कल्याण डोंबिवली नगर निगम में सबसे ज्यादा विजेता सामने आए हैं, जहां महायुति पार्टी के 21 उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं, जिनमें से 15 BJP से और छह शिवसेना से हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/congress-mp-shashi-tharoor-on-kkr-releases-bangladesh-mustafizur-rahman-from-ipl-article-2329099.html]IPL 2026 : बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान के बचाव में उतरे शशि थरूर, BCCI से किए ये सवाल
अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 7:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bulandshahr-gang-rape-and-murdered-case-accused-shot-in-encounter-article-2329045.html]Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर रेप केस में हैरान कर देने वाला खुलासा, बच्ची ने पिता बताई ये बात
अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 5:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/around-6-pm-on-2nd-january-2026-3-men-started-firing-indiscriminately-in-ps-begampur-area-of-rohini-sector-24-and-more-than-24-bullets-were-fired-this-firing-is-connected-with-extortion-watch-video-to-videoshow-2328999.html]दिल्ली में बदमाशों ने कार पर चलाई 2 दर्जन गोलियां
अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 3:17 PM

उत्तरी महाराष्ट्र का जलगांव, जो BJP और शिवसेना दोनों के लिए एक उपजाऊ राजनीतिक क्षेत्र रहा है, ने भी दोनों पार्टियों को एक दर्जन पार्षद दिए हैं, जिनमें से हर एक को छह-छह सीटें मिली हैं। यह रुझान महाराष्ट्र के मध्य प्रदेश के पनवेल में भी जारी रहा, जहां भाजपा के सात उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।



पार्टी ने भिवंडी में भी छह निर्विरोध जीत दर्ज कीं, जो कुछ समय से NCP (शरदचंद्र पवार) गुट का गढ़ रहा है।



एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र ठाणे में BJP के साथ सीधे मतभेद के बावजूद, उपमुख्यमंत्री की शिवसेना ने छह सीटों पर जीत हासिल की है। राज ठाकरे की MNS ने जिले में विरोध प्रदर्शन किया और सत्ताधारी दल की प्रक्रिया और दृष्टिकोण पर सवाल उठाए।



दूसरे जगहों पर भी छोटे लेकिन राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लाभ दर्ज किए गए। धुले में भाजपा के तीन उम्मीदवार निर्विरोध जीते, जबकि एनसीपी ने अहिल्या नगर में दो सीटें और भाजपा ने एक सीट जीती।



राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि निर्विरोध जीत राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए एक नई ऊर्जा का स्रोत बनेगी, जिसने हाल ही में संपन्न नगर परिषद चुनावों में लगभग पूरी तरह से जीत हासिल की थी। इससे पार्टियों को अन्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने की स्वतंत्रता भी मिलेगी।



महाराष्ट्र में सिर्फ मराठी ही अनिवार्य, कोई अन्य भाषा नहीं: CM देवेंद्र फडणवीस
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143940

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com