LHC0088 • The day before yesterday 17:01 • views 278
राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक जिम मालिक और उसके परिवार के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। दबंगों ने पिता और बेटे को बीच सड़क पर कपड़े उतरवाकर पीटा और उसके बाद पत्नी से बदसलूकी की। इस घटना का हैरान कर देना वाला CCTV वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि, यह घटना 2 जनवरी को हुई थी, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। पुलिस के हाथ घटना का CCTV फुटेज भी लगा है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान और कार्रवाई की जा रही है।
जिम ओनर के परिवार के साथ मारपीट
पीड़ित राजेश गर्ग उसी मकान में रहते हैं, जिसके बेसमेंट में वह जिम चलाते हैं। पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना जिम के कारोबार को लेकर गर्ग और जिम के केयरटेकर सतीश यादव के बीच हुए विवाद से जुड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गर्ग का आरोप है कि यादव ने जिम से जुड़े कमर्शियल काम पर कब्ज़ा करने की कोशिश की और इसी दौरान उनके साथ धोखाधड़ी की गई, जिसके बाद मामला हिंसा तक पहुंच गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब राजेश गर्ग और उनकी पत्नी पानी के रिसाव की जांच करने के लिए बेसमेंट में गए थे। दोनों पाइप की जांच कर ही रहे थे कि तभी सतीश यादव कुछ अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गया। इसके बाद कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया, जहां समूह ने उन पर हमला कर दिया।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/umar-khalid-says-now-jail-is-my-life-first-statement-after-being-denied-bail-by-sc-in-the-delhi-riots-case-article-2330465.html]Umar Khalid: \“अब जेल ही मेरी जिंदगी है...\“; दिल्ली दंगा मामले में जमानत नहीं मिलने पर उमर खालिद का पहला बयान अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 5:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/china-ramps-up-construction-near-pangong-tso-buffer-zone-shows-new-satellite-image-article-2330462.html]पैंगोंग झील के पास चीन तेजी से बना रहा नई इमारतें, सैटेलाइट तस्वीरों में हुआ बड़ा खुलासा अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 5:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/yogi-government-big-decision-on-up-police-recruitment-3-years-relaxation-in-age-limit-article-2330463.html]UP Police Recruitment: UP पुलिस भर्ती पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, आयु सीमा में दी 3 साल की छूट अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 4:50 PM
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित राजेश गर्ग का आरोप है कि हमलावरों ने उन पर बार-बार घूंसे और लातें बरसाईं और उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की। जब उनका बेटा माता-पिता को बचाने पहुंचा, तो हालात और बिगड़ गए। आरोप है कि हमलावरों ने बेटे को पकड़कर सार्वजनिक सड़क पर घसीटा और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि विकास यादव, शुभम यादव और ओमकार यादव अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। |
|