जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गैंग्सटर एक्ट के आरोपित की 70 लाख रुपये की संपत्ति को मऊ जिले की कोपागंज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कुर्क कर लिया। आरोपित विशाल सोनकर बड़हलगंज कोतवाली के बसावनपुर गांव का रहने वाला है।
बड़हलगंज कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार राय ने बताया कि बसावनपुर गांव का विशाल सोनकर मऊ में गैंग्सटर एक्ट का आरोपित है। वहां के एसपी के आदेश पर वांछित बदमाशों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में सीओ घोसी जितेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार गोला सत्येंद्र मौर्य, कानूनगो श्रीराम मोती वर्मा, लेखपाल अरविंद कुमार विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोपागंज रविंद्र नाथ राय, दोहरीघाट कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी यहां आए।
आरोपित द्वारा अपनी मां माधुरी देवी के नाम अवैध ढंग से क्रय की गई 70 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। आरोपित पर दोहरीघाट, घोसी एवं बड़हलगंज कोतवाली में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। |