search
 Forgot password?
 Register now
search

Beautiful Smile Shayari in Hindi | क्यूट स्माइल शायरी

deltin33 2025-10-8 01:31:03 views 1279
जब कोई मुस्कुराता है, तो ऐसा लगता है जैसे सारी दुनिया एक पल के लिए थम जाती है। और जब इस हसीन मुस्कान को शायरी के खूबसूरत अल्फ़ाज़ों में पिरोया जाए, तो वो लफ्ज़ दिल की गहराइयों तक उतर जाते हैं।

इस ब्लॉग में हम आपके लिए पेश कर रहे हैं “Beautiful Smile Shayari in Hindi“, जहाँ आपको मिलेंगी दिल को छू लेने वाली शायरियाँ जो किसी की मुस्कान की तारीफ में कही जा सकती हैं। ये शायरियाँ न सिर्फ आपके जज़्बात बयां करेंगी, बल्कि आपके चाहने वाले के चेहरे पर भी एक प्यारी-सी मुस्कान जरूर ले आएँगी।

चाहे वो पहली नज़र की मोहब्बत हो, किसी अपने की याद, या बस किसी अजनबी की प्यारी मुस्कान – हर एहसास को हमने इन शायरियों में समेटा है। आप इन्हें व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन, या किसी खास को भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो आइए, खो जाएँ इन हसीन अल्फ़ाज़ों में और मुस्कान की उस मासूमियत को महसूस करें, जो दिलों को जोड़ने की ताक़त रखती है।

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

Beautiful Smile Shayari in Hindi


तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।


कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर,
अपने गमों को छुपाकर,
जीने का हुनर रखते हैं!

  

हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो,
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।

  

ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।

  

बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है,
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं!

  

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
मगर बेवजह मुस्कुराने की,
मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।

  

चहरे पर ️ मुस्कान,
और दिल में  खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब,
पर ज़िन्दगी हंस के जीता हूँ।

  

वो मुझसे दूर रहकर,
अगर खुश है तो खुश  रहने दो उसे,
वैसे भी उसकी  चाहत से ज़्यादा,
मुस्कराहट पसंद है।

  

फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए।

  

एक पल_के #लिए ही सही,
किसी और #के चेहरे_की #मुस्कान बनो।

  

दुनिया बहुत हसीन है ज़रा मुस्कुरा के देखो।

  

ज़िन्दगी_में सदा ️ मुस्कुराते रहिये,
दिल मिले न_मैले #हाथ मिलाते रहिये।

  

तुम्हारे मुस्कान से ही,
शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यूँही,
यही आखरी तमन्ना है हमारी।
Muskurahat Shayari

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।

ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,
स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।

  

जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हंसे तो,
आपके वजह से हँसे आप पर नहीं,
और कोई रोये तो आपके लिए रोये,
आपकी वजह से नहीं।

  

न दिल की चली न आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए।

  
[quote]
  
छोटे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते  जब रहते हो उदास,
इन होंठो पे सदा यही मुस्कान रखना।


  
Attitude होने से कुछ नहीं होता जनाब,
Smile ऐसी दो की लोगो का दिल जीत ले।
  
  
  
हंसने की इच्छा ना हो तो भी हंसना पड़ता है,
कोई भी पूछे कैसे हो जनाब?
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
  
  
  
जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की।

[/quote]
Read Also

[quote]
  
  

[/quote] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fbeautiful-smile-shayari-in-hindi%2F&linkname=Beautiful%20Smile%20Shayari%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9F%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B2%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fbeautiful-smile-shayari-in-hindi%2F&linkname=Beautiful%20Smile%20Shayari%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9F%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B2%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80]
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com