search
 Forgot password?
 Register now
search

Propose Shayari in Hindi | प्यार का इजहार करने की शायरी

cy520520 2025-10-8 01:31:11 views 1261
Propose Shayari in Hindi एक खूबसूरत और दिल को छूने वाली कला है, जो किसी के प्रति अपने प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने का एक रोमैंटिक तरीका है। जब शब्दों से सीधे दिल की बात न कह पाना संभव हो, तब शायरी एक अद्भुत माध्यम बनकर सामने आती है। यह विशेष रूप से प्रेम निवेदन के दौरान इस्तेमाल की जाती है, ताकि किसी को अपनी भावनाओं का इज़हार किया जा सके।

हिंदी शायरी का संसार बहुत ही विस्तृत और दिल को छूने वाला है, जहाँ हर शेर और ग़ज़ल प्यार, दोस्ती, और इश्क़ की गहरी भावनाओं को व्यक्त करती है। प्रपोज़ शायरी न सिर्फ एक सामान्य प्रस्ताव है, बल्कि इसमें वो संवेदनाएँ, उम्मीदें और ख्वाहिशें भी शामिल होती हैं, जो किसी को अपना जीवन साथी बनाने की इच्छा से जुड़ी होती हैं।

इस लेख में हम कुछ बेहतरीन और प्रभावशाली Propose Shayari के उदाहरण प्रस्तुत करेंगे, जो आपकी भावनाओं को शब्दों में ढालने में मदद कर सकते हैं।

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

Propose Shayari in Hindi

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।

  

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जन उनकी झुकी पलकें,
मोहब्बत का इजहार करती हैं!

  

प्यार का इजहार कर देना,
वरना एक खामोशी,
जिंदगी भर का इंतजार बन जाती है!

  

हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।


फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम तुम्हारी यादें,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।


दिल करता हैं ज़िन्दगी दे दू तुझे,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ दे दू तुझे,
दे अगर तू मुझपे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मनो अपनी सांसे भी दे दू तुझे।


इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये प्यार का।

  
[quote]
  
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं!


  
आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते।


  
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको!


  
दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं!


  
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।


  
मैं बार बार नए तरीके से,
अपने इश्क़ का इज़हार करता था,
वो न जाने क्यों समझ नहीं पाता था,
बस हंस कर बात टाल देता था।


  
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी।


  
तेरी जुदाई के लम्हे मुझे बेकरार करते हैं,
मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं,
कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
चलो आज हम तुमसे प्यार का इजहार करते हैं!


  
बेशक तुझे भी प्यार मुझसे बेहद है,
मगर तू चाहता है इज़हार में करूँ,
तेरी इसी अदा पर तो यह दिल फ़िदा है,
फिर में इज़हार करने से इंकार कैसे करू।


  
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।


  
हर बार बोलू मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो बोलो,
हर बार प्यार जताऊ मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो इज़हार करो

[/quote]
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fpropose-shayari-in-hindi%2F&linkname=Propose%20Shayari%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fpropose-shayari-in-hindi%2F&linkname=Propose%20Shayari%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80]
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com