search
 Forgot password?
 Register now
search

Best 55+ Pyar Bhari Shayari in Hindi | प्रेम शायरी हिंदी में

LHC0088 2025-10-8 01:31:14 views 1244
क्या आप अपने प्यार को और भी खूबसूरत शब्दों में बयां करना चाहते हैं? तो “Best 55+ Pyar Bhari Shayari in Hindi” आपके लिए बिल्कुल सही है! हिंदी शायरी का जादू हमेशा दिल को छूने वाला होता है, और जब बात प्यार की शायरी की हो, तो इसकी ख़ासियत और भी बढ़ जाती है। अगर आप अपनी मोहब्बत को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो इस संग्रह में आपको दिल को सुकून देने वाली, इमोशनल और रोमांटिक शायरियां मिलेंगी जो सीधे दिल से दिल तक पहुँचेंगी।

यह Shayari आपके रिश्ते को और भी गहरा, प्यार भरा और रोमांटिक बना सकती है। चाहे आप अपने पार्टनर को किसी खास मौके पर शायरी भेजना चाहते हों या फिर अपनी भावनाओं को शब्दों में ढालने का प्रयास कर रहे हों, यह शायरी का संग्रह आपकी मदद करेगा। आइए, जानते हैं इन शायरी के बारे में, जो आपको आपके दिल की बात सही तरीके से कहने का मौका देती हैं।

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

Best Pyar Bhari Shayari in Hindi

  

कहावत है के आदमी गलती करके ही सीखता है,
ध्यान दीजिए सिर्फ ,आदमी, औरत नही..!!!

कहा था ना अपनी पर आ जाऊं,
तो ऐसे भूल जाऊंगा जैसे कभी मिले ही नही थे..!!!

  

प्रेम एक अटूट शक्ति है,
ये धर्म है, कर्म है, ईस्ट की भक्ति है…!

मुझे आराम चाहिए दर्द से मेरे,
यानी कोई दफना दे मुझे..!!!

  

नया नया तो सब कुछ अच्छा ही लगता है,
सच्चाई तो पुराने होने के बाद ही पता चलती है, फिर चाहे वो कोई चीज हो या इंसान..!!!

मैं ऐसा लग रहा हु, क्या बताऊं कैसा लग रहा हु,
मेरा दिल कहीं नहीं लग रहा, हस्ते हुए भी बुरा लग रहा हु..!!!

  

रोज रात को यही सोच कर सो जाता हूं,
शायद उसे कल मेरे प्यार का एहसास होगा..!!!

सिर्फ एक बार परख कर नही छोड़ा तुमको,
तुम मेरी जान कई बार बेवफा निकली..!!!

  

बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर ही अंदर,
वरना यूं ही बेवजह आसू नही टपकते मेरी आंखो से..!!!

कमियाबी हमेशा पसंदीदा चीजों की,
कुर्बानी मांगती है..!!!

  

हमे भी शोक था मुस्कुराने का,
जिंदगी ने ऐसा रुलाया की अब खुद पर हँसी आती है..!!

मैं ना टूटा, ना बिखरा, बस हार गया,
मेरे अपनो को मैं करके दुश्वार गया..!!!

  

तुमने देखा ही नहीं कभी मुड़कर,
तुम्हारे पीछे पीछे कई ख्वाब दम तोड़ते रहे..!!!

कौन कहता के हमदर्द देती हैं,
ये उम्मीदें तो हमेशा दर्द देती है..!!!

  

रानी बनने के लिए मर्यादा की जरूरत होती है,
मैने खूबसूरत चेहरे, महफिल में नाचते देखे..!!!

लगाव कैसा भी दो,
अंत में दुख का कारण बनता है..!!!
Pyar Bhari Shayari For Lover in Hindi

  

ये जिंदगी तभी तक आसान है,
जबतक सारा बोझ बाप उठा रहा है..!!!

तस्वीरे ले लिया करो दोस्त,
क्योंकि आईने गुजरे हुए लम्हे नही दिखाते..!!!

  

अपनी लाइफ को इतना प्राइवेट कर दूंगा,
की लोग सोचेंगे जिंदा भी है या मर गया..!!!

कहां कहां नही छुपाया हमने खुद को,
एक तेरे इश्क में शर्मिंदा होने के बाद..!!!

  

हम भी डूबती कश्ती पर सवार हैं,
आपसे इश्क बहुत है इसलिए अभी तक सवार है..!!!

बीते हुए कुछ लम्हे है,
जो हमेशा सताते है,

कुछ अपने छोड़कर गए थे,
जो अब रात दिन याद आते है..!!!

  

मैं आज भी इंतजार में हु,
वो कहकर गया था के जल्दी लौट आएगा..!!!

जान ही तो जानी है,
अब और इससे बुरा क्या होगा..!!!

  

उसे पाने का भी सपना ही रहा,
सब पराए हो गए दर्द अपना ही रहा..!!!

जिंदगी अपनी ही ना संभाली गई हमसे,
यूं तो ना जाने कितनो के काम आए हम..!!!

  

उम्र भर भटकना ही बेहतर है,
किसी गलत जगह बंध जाने से..!!!

सिर्फ तुझे खोने के बाद,
कुछ भी पाने की इच्छा नहीं रही..!!!

  

सिर्फ तुझे खोने के बाद,
कुछ भी पाने की इच्छा नहीं रही..!!!

  

इससे अच्छा तो हम सफर ही ना करते,
किसी ने साथ दिया भी तो छोड़ के जाने के लिया..!!!

वक़्त जब करवट लेता है ना,
तो सिर्फ बाजियाँ ही नहीं, जिंदगियां भी बदल जाती हैं.!!!

  

भुला देंगे तुझे थोड़ा सब्र कर, तेरी तरह बनने में
थोड़ा वक्त लगेगा हमको…!!!

झूठ भी कितना अजीब है ना
खुद बोलो तो अच्छा लगता है,
दूसरे बोले तो गुस्सा आता है !
Romantic Pyar Bhari Shayari Hindi Mein

  

वक्त जब खिलाफ हो तो,
बहुत कुछ सहना और सुनना पड़ता है…!

अधूरी ख्वाहिशों का कारवां है,
“जिंदगी “
मुकम्मल जहां तों “कहानियों” में होते हैं !

  

इतने बुरे तो सपने भी नहीं आते,
जितनी बुरी ये जिंदगी चल रही है…!

लोग दीवाने हैं बनावट के,
हम कहां जाए अपनी सादगी लेकर.!

  

हम खुद को संभालना सीख गए हैं,
अब दुनियां से रिश्ता कम और खुद से ज्यादा रखेंगे.!

ढूंढ लेते तुम्हें हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी …… मगर रोक दी तलाश हमने क्योंकि
तुम खोऐ नहीं,,,,,,, बदल गए थे।।

  

तुम जमाने की बात करते हो,
मेरा तो मुझसे ही फासला है बहुत.!

जिंदगी अपनी ही ना संभाली गई हमसे,
यूं तो ना जाने कितनो के काम आए हम..!!!

  

आप कैसे भूलाए जा सकते हैं।
आपने तो बहुत दिल दुखाया है..!

तुम जमाने की बात करते हो,
मेरा तो मुझसे ही फासला है बहुत.!

  

शुरुवात तुमने की है,
माहोल हम बनायेंगे,
और मारे वो भी जायेंगे,
जो तुम्हे बचाने आयेंगे..!!!
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fpyar-bhari-shayari-in-hindi%2F&linkname=Best%2055%2B%20Pyar%20Bhari%20Shayari%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%AE%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fpyar-bhari-shayari-in-hindi%2F&linkname=Best%2055%2B%20Pyar%20Bhari%20Shayari%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%AE%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82]
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com