search
 Forgot password?
 Register now
search

Best 100+ खूबसूरती की तारीफ शायरी | Khubsurti Ki Tareef Shayari

LHC0088 2025-10-8 01:31:20 views 1175
Khubsurti Ki Tareef Shayari – जब भी किसी की खूबसूरती दिल को छू जाती है, तो शब्द अपने आप बन जाते हैं। शायरी उन जज़्बातों को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका है, जो दिल में छिपे होते हैं। चाहे किसी की मुस्कान की बात हो, आँखों की गहराई हो या फिर उनके अंदाज़ की बात – खूबसूरती की तारीफ में शायरी हर एहसास को बेहद नर्म और प्यारे अंदाज़ में बयां करती है।

इस आर्टिकल में आपको मिलेगी खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली शायरियों की एक बेहतरीन कलेक्शन, जिन्हें आप अपने खास किसी के साथ शेयर कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर अपने जज़्बातों को बयां करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

Khubsurti Ki Tareef Shayari

  

हमें लिखनी है उन पर एक पूरी किताब…..
उनकी तारीफे चंद लफ़्ज़ों में हमसे बयां नहीं होंगी….!!!

  

तुम हकीकत नही हो हसरत हो,
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आइना,
तुम तो खुदा से भी
ज्यादा खूबसूरत हो।

  

महंगी हे तु कोहिनूर से भी ,
खूबसूरत हैं तु हूर से भी ,
दूर से दिखते हे चांद में दाग मगर ,
बेदाग हे तु दूर से भी ..!!

समझ में आया लोग चाँद
को खूबसूरत क्यों कहते हैं
शायद मेरी तरह वो भी उसमे
अपनी ही झलक देखते होंगे।

  

ज्यादा बड़ा शायर तो नहीं हूं मैं
बस तुम्हें खूबसूरत लफ़्ज़ों में पिरो देता हूं।
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन

  

तुम खूबसूरत हो, जानती हो
हम तारीफ ना करें, तो क्या करें
आंखे कातिलाना हैं तुम्हारी, जानती हो
हम जां निसार ना करें, तो क्या करें..!

  

हजारों गुलाब है महफिल में
पर मेरे वाला गुलाब
सबसे खूबसूरत है…️

  

मेरी ज़िंदगी में रौनक़ों की वजह हो तुम ।
मेरे ख़्वाबों में पारियों की जगह हो तुम।
जिस आईने में ख़ुद को रोज़ सवारती हो तुम ।
उस आईने की खूबसूरती की वजह हो तुम ।

  

खूबसूरत हो तुम
दिलकश मुस्कुराहट है तुम्हारी
एक झलक पाकर ही
धड़कने बढ़ जाती हैं हमारी

  

इन्ही को सुकून
इन्ही को कहर लिखा है
हमने तेरी आंखों को
खूबसूरत शहर लिखा हैं।

  

ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम
इश्क़ और इबादत
दोनों में बेमिसाल हो तुम ️️

इसी खूबसूरत से नाम ने ही
बरबाद कर रखा है वरना,
इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था।

इश्क के फूल खिलते हैं
तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए….

इश्क की गहराईयों में…खूबसूरत क्या है
एक मैं हूँ, एक तुम हो
और जरुरत क्या है।
खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन

तुमको लिख पाना , कहाँ मुमकिन है..
इतने खूबसूरत तो लफ्ज़ भी नहीं मेरे पास..

बेहद खूबसूरत “गजल” हो तुम,
तुम्हे हर पल गुनगुनाता हूं मैं..
️️

वह बहुत खुबसूरत है इससे कोई परहेज नहीं,
और कत्ल करती हैं जिस कदर वह मेरा,
नजर तेज धार है उतनी जितनी तलवार भी तेज नहीं।

अगर मेरे अल्फाज भी खूबसूरत
लगते हैं तो सोचिए,
जिन्हें सोचकर लिखते हैं
वो कितने खूबसूरत होंगे…!!
सनम की खूबसूरती की तारीफ शायरी

बहुत खूबसूरत है पूरी कायनात,
फिर भी तेरे ख़्याल से खूबसूरत कुछ भी नहीं!

खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है
जो नूर बन कर
झलकती है मेरे लफ़्ज़ों में…

औरों को पसंद आती होगी
मेकअप में छुपी खूबसूरती,
हमे तो तेरी सादगी पसंद है .!!??

सभी खूबसूरत है मगर…
बेइंतहा शब्द…
किसी एक के लिए होता है.. ️
किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी

तू चाँद सी खूबसूरत है
बादलों में न छिप जाया कर️
और क्या रखा है.?
चाहतों में ️
इबादतों में ️
शिद्दतों में ️
बस हर रोज़ दिख जाया कर

रात भर करता रहा में तारीफ चांद से ।।।
तेरे इश्क में उसको भी फीका बता दिया।।
तेरी खूबसूरती की चमक में।
अब क्या कह उसे तेरी तारीफो ने
सुबह के जलते सुरुज को भी ठंडा बना दिया ।।।

हर बार हम पर इल्जाम
लगा देते हो मुहब्बत का..
कभी खुद से भी पूंछा है
इतनी खूबसूरत क्यों हो..!!!! ️

धीरे से लबों पर उतरा ये सवाल..
वो ज्यादा खुबसूरत है या उसका ख्याल ..

धीरे से लबों पे
पिघला है यह सवाल…….
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है
या तेरा ख़्याल…….!!!

खूबसूरत तो सारे गुलाब होते है,
पर मेरी पसन्द का गुलाब हो तुम।
स्त्री की सुंदरता पर शायरी

तुमसे टकराए तो मालूम हुआ
हादसे खूबसूरत भी हुआ करते है।

नजर लगती है हर खूबसूरत चीज को….
कोई काला धागा बांध दे मेरे इश्क़ को…..

तुम्हे याद करने से
होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए,
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम…..*

लाज़मी है चेहरे पर तिल होना
खुबसूरत चेहरे पर पहरेदारी भी जरूरी है


अपने महबूब को गजल में सवारूँ कैसे,
वो मेरे ख्याल से बढ़ कर खूबसूरत है।

मेरा और उसका कुछ
ऐसा किस्सा है …..
मेरी छोटी सी दुनिया का
वह खूबसूरत हिस्सा है …..

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।

मेरी नज़रों का क्या कसूर जो दिल्लगी तुमसे हो गई
अरे पगली!!!
तूं है ही इतनी खूबसूरत जो मोहब्बत तुम हो गई ?

उसकी खूबसूरती की
तारीफ करने से डरते हैं,
कहीं समझ न ले वो इसे हमारी खता,?
इसलिए इजहार-ए-मोहब्बत करने से डरते हैं।

मेरे लफ्जो में है तारीफ एक
चेहरे की…………
मेरे महबूब की मुस्कुराहट से
चलती है शायरी मेरी…
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fkhubsurti-ki-tareef-shayari%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%96%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AB%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20Khubsurti%20Ki%20Tareef%20Shayari] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fkhubsurti-ki-tareef-shayari%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%96%E0%A5%82%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AB%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20Khubsurti%20Ki%20Tareef%20Shayari]
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155949

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com