jaan se jyada pyar shayari – क्या आपने कभी महसूस किया है कि कुछ रिश्ते इतने गहरे होते हैं कि उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है? जब आप किसी को अपनी जान से भी ज्यादा चाहने लगते हैं, तो वो भावनाएँ खुद ही बहुत खास होती हैं। और इन विशेष भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त करने के लिए शायरी एक बेहतरीन जरिया बनती है। चाहे वो रोमांटिक शायरी हो या फिर अपने दिल के गहरे जज़्बातों को व्यक्त करने वाली कुछ भावनात्मक पंक्तियाँ, “Best 100+ जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी” हर प्रेमी-प्रेमिका के दिल की बात को आवाज़ देती है।
प्यार के इस अनमोल अहसास को शब्दों में ढालने के लिए shayari का कोई मुकाबला नहीं है। ये शायरी आपकी भावनाओं को एक नए तरीके से आपके प्रियतम तक पहुँचाती है। जब आप अपनी शायरी में लिखते हैं “जान से ज्यादा,” तो ये सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि आपके प्यार की गहराई और समर्पण का प्रतीक होता है।
हमारे इस संग्रह में, आपको मिलेगी बेहतरीन शायरी की एक विस्तृत श्रेणी, जो आपके प्यार के इज़हार को और भी खास बनाएगी। यहां पर हर तरह की शायरी शामिल है – कुछ जो सीधे दिल को छू जाएंगी, कुछ जो आपकी बातों में मिठास लाएंगी, और कुछ जो आपको और आपके पार्टनर के बीच की नज़दीकी को और भी गहरा करेंगी। इन शायरियों का हर एक शब्द आपके प्यार की ताकत और गहराई को बयां करेगा, और यकीन मानिए, यह शायरी आपके रिश्ते को और भी खूबसूरत बना देगी।
चलिए, इस प्यार भरे सफर की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि कैसे एक खूबसूरत शायरी के जरिए आप अपने दिल की बातें अपने प्यार से शेयर कर सकते हैं।
Table of Contents [url=]Toggle[/url]
Pyar bhari shayari
कम खूबसूरत लोगों का प्यार
बहुत खूबसूरत होता है️…!!!!
जो आपका गुस्सा सहन करके भी
आपका ही साथ दे ,
उससे ज्यादा प्यार
आपको कोई नहीं कर सकता।
मेरी सुबह, मेरी हर शाम में,
जिक्र बस तेरा है,
काफ़िला तेरे प्यार का,
मेरी सांसों में ठहरा है.
खामोशी बोल देती है
जिसकी बातें नहीं होतीं,
प्यार उसे भी होता है
जिससे मुलाकाते नहीं होती….!
उमड़ घुमड मन में उठे,
साजन तेरा प्यार |
काले बादल में उठे,
ज्यों बिजली की धार ||
सांसें रुके तो भी,
तुम्हारा ही दीदार हो..!
बस इस क़दर,
मेरा तुमसे प्यार हो..!
प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी
मनचाहा प्यार पाने के लिए..
चाहना भी मन से पड़ता है….!!
अब और क्या लिखूं उसकी
प्यारी मुस्कान के बारे मे..
बस कुछ यूं समझ लो
चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में.
जिसे प्यार करते हो
उसको अपना खुदा बना लो
इश्क़ खुद बा खुद खूबसूरूत हो जायेगा।
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
दिल पर प्यार की,
मोहर लगा कर भेजा हैं,
देर से आज उसे,
हमने घर भेजा हैं…!
अपनी self-respect को
भाड़ में झोंक कर
उससे प्यार करने की भीख मांगी थी मैने…..!!!!!
प्यार में एहसान नहीं
हक जताया जाता है।
सख़्त हाथो से भी
फ़िसल जाती हैँ कभी नाज़ुक अंगुलिया,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नही
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते है।
गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार है
तुझी पर मिटूंगा ये इकरार है
तू इतना समझ ले मेरे हमसफ़र
तेरे प्यार से मेरा संसार है।
मेरी सुबह, मेरी हर शाम में,
जिक्र बस तेरा है,
काफ़िला तेरे प्यार का,
मेरी सांसों में ठहरा है.
लिखूँ तो प्यार हो तुम,
सोचूँ तो इश्क़ हो तुम,
और चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम,
अब चाहे लिखूँ, सोचूँ या चाहूँ,
मेरे हर कदम पर हमसफर हो तुम।
वादा करते है
उम्र भर तेरा इंतजार कर लेंगे,
तेरे जाने के बाद भी तुझसे प्यार करेंगे
माना मेरी किस्मत में तू नही लेकिन,
खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करेंगे….!
दूर है एक दूजे से,,,
पर दिल में मोहब्बत बेशुमार है️️
थोड़ा मुस्किल हैं बेशक ,,,,,
पर ये long distance वाला प्यार है
वो एक लड़की मुझे पल भर में
खुश और उदास रखने की
ताकत रखती हे
ज़िंदगी में बार बार
सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से
प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी
दुबारा नही मिलता…
तेरी याद तेरी तलब
तेरी ही आरज़ू है हर पल,
पर एक अजीब सा सुकून है
इस बेकरारी में भी…..
सिर्फ तुम्हारी पसंद
बनकर रहूं मैं उम्र भर,
बस इतना ही काफी है मेरे लिए….
शायद तुझे नहीं पता..
मेरे लिए..तू है क्या …. !!!!
मै और उसको भूल जाऊं??
कैसी बात करते हो ,,
सूरत तो फिर भी सूरत है
वो नाम भी
बहुत प्यारा लगता है .
गहरे प्यार की शायरी
कोई भी नहीं जो
तेरी कमी पूरी कर सके
और कोई नहीं जिसे
मैं तेरी तरह प्यार कर सकूं
हम उनके रूठ जाने
पर फ़िदा होने लगे
हमे फिर प्यार आ गया
जब वह ख़फ़ा होने लगे।
प्यार तुझसे करते है तो,
झगडा करने..
कहीं और थोड़ी ना जायेंगे..?
प्यार भरा एहसास लिखा है
तुमको अपने पास लिखा है
पूरी दुनिया अपनी है पर
तुमको सबसे खास लिखा है।
पुकार लीजिए प्यार से हमें
हम दौड़े चले आयेंगे
तुम्हारा दिल ही तो है
मेरा आशियाना
इसे छोड़कर अब और
कहां जायेंगे !!
️?
सही इंसान से हुआ प्यार
दिल के सारे जख्म भर देता हैं।
खूबसूरत सी आँखें
प्यारा सा चेहरा
मीठी सी आवाज़
प्यारा सा आचरण
ये तो हुई मेरी बात ?
और सुनाओ कैसे हो आप?
हर लफ़्ज़ तेरे प्यार की
खुशबू में ढला है..
ये सिलसिला है इश्क़ का
जो तुमसे चला है।
अनमोल प्यार भरी शायरी
मेरे जितना प्यार उसे मिला ही नहीं
उसको को मेरे नाम से बुलाता है वो।
तुम जैसा न कोई है न
कोई हो पायेगा,
जो प्यार है हमें तुमसे
वो किसी और से न हो पाएगा।
जो मिल न सका
उसका इंतजार क्यों है
और जो मिल रहा
उस से इनकार क्यों है
बड़ा मुश्किल है समझाना खुद को
जिसे फ़िक़्र नही हमारी
उसके लिए इतना प्यार क्यों है
Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fjaan-se-jyada-pyar-shayari%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BE%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%80%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20jaan%20se%20jyada%20pyar%20shayari] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fjaan-se-jyada-pyar-shayari%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BE%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%80%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%7C%20jaan%20se%20jyada%20pyar%20shayari] |