नेहा सिंह राठौर ने दी लोगों को बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। नेहा सिंह राठौर पर पहलगाम आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में केस चल रहा है। नेहा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज है।
सुप्रीम कोर्ट ने अब नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नेहा सिंह राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
नेहा सिंह राठौर खिला रहीं मिठाई
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने का बाद नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में नेहा ने लिखा कि \“संघर्ष में साथ देने वाले ही अपने होते हैं। मेरे संघर्ष में मजबूती से साथ खड़े रहने वाले साथियों का हृदय की गहराइयों से आभार। फिलहाल मुंह मीठा कीजिए। लड़ाई जारी रहेगी।\“
संघर्ष में साथ देने वाले ही अपने होते हैं.
मेरे संघर्ष में मजबूती से साथ खड़े रहने वाले साथियों का हृदय की गहराइयों से आभार!️
फ़िलहाल मुँह मीठा कीजिए.
लड़ाई जारी रहेगी… pic.twitter.com/BPlW8EMsEl— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) January 7, 2026
पुलिस जांच में करें सहयोग
सुप्रीम कोर्ट ने नेहा सिंह की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाने के साथ ही निर्देश दिया है कि वह 19 जनवरी को पुलिस की पूछताछ में शामिल हों। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर वो पुलिस जांच में सहयोग नहीं करेंगी तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि \“गलत, सही, न्याय और अन्याय का फैसला करना कोर्ट का काम है, मेरा और आपका नहीं। लेकिन सही बात ये भी है कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो ही जाता है।\“
नेहा ने आगे कहा कि \“मुझे याद है कि आज से 15-17 दिन पहले जो मुझे नोटिस मिला था, तब मैंने कोर्ट को बताया था कि स्वास्थ्य सही न होने की वजह से मैं कोर्ट में पेश होने में असमर्थ हूं। इसके बाद जब मुझे दूसरा नोटिस आया, तब मुझे लगा कि मैं स्वस्थ महसूस कर रही हूं, तो मुझे जाना चाहिए।
नेहा सिंह राठौर ने आगे बताया कि \“फिर मैं हजरतगंज में बयान दर्ज कराने गई थी। लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सूर्यास्त हो गया, अब आपका बयान दर्ज नहीं हो पाएगा। आज मुझे सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है और मैं सुखद महसूस कर रही हूं।\“
यह भी पढ़ें- पुलिस ने नेहा राठौर से \“X\“ हैंडल की मांगी जानकारी, सबूत जुटाकर दोबारा दर्ज होंगे बयान, आधे घंटे चली पूछताछ में क्या-क्या कहा?
यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले में आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में नेहा सिंह राठौर ने थाने में दर्ज कराए बयान |
|