Chikheang • The day before yesterday 18:56 • views 164
सांकेतिक तस्वीर।
जासं, आगरा। आर वन-5 जैसी दो लाख रुपये कीमत की बाइक की किस्त भरने व शौक पूरे करने के लिए आरोपित अपने साथी के साथ लूट करता था। 28 दिसंबर की रात आरोपित ने अपने साथी के साथ सिकंदरा क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की रिवाॅल्वर और नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज और बाइक से पुलिस आरोपित तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके भागे हुए साथी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है। बुधवार को लूट की वारदात को एसीपी ने पर्दाफाश किया।
एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात रोजर शू फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड व गैलाना रोड न्यू कैलाश विहार कालोनी निवासी राजेश सिंह के साथ गैलाना रोड स्थिति कर्म उद्योग फैक्ट्री के सामने बाइक सवार दो युवकों ने लूट की थी। बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड से लुटेरे बैग लूट ले गए थे।
बैग में उनकी लाइसेंसी रिवाॅल्वर, कारतूस व 15 सौ रुपये थे। सीसीटीवी फुटेज और बाइक से पुलिस टीमों ने लुटेरों की पहचान की। मंगलवार रात बाबरपुर मोड़ के पास से आरोपित मुकुल कुमार निवासी स्वर्ग आश्रम के पास बल्केश्वर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि लूट में शामिल उसका साथी जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर भाग जाने में सफल रहा।
आरोपित की निशानदेही पर लूटी गई रिवाॅल्वर, दस कारतूस, पांच सौ रुपये व वारदात में प्रयुक्त की गई उसकी आर वन-5 बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि सुनसान जगह पर सिक्योरिटी गार्ड को अकेला पाकर लूट की थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित पेशे से ड्राइवर है।
रात में वह अपने साथी के साथ लूटपाट व छिनैती करता था। लूट व छिनैती की एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। लूटी गई रकम अधिक न होने के कारण पीड़ितों ने मुकदमे दर्ज नहीं कराए। आरोपित के खिलाफ न्यू आगरा थाने में घर में घुसकर मारपीट करने व शांतिभंग की धारा में एक मुकदमा दर्ज है। आरोपित महंगी बाइक की किस्त भरने व महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देता था। |
|