हरलीन देयोल यूपी वाॅरियर्स की तरफ से खेलेंगी।
रवि अटवाल, चंडीगढ़। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का नया सत्र नौ जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें ट्राइसिटी की पांच महिला क्रिकेटर अलग-अलग टीमों की ओर से खेलती नजर आएंगी। युवा तेज गेंदबाज काश्वी गौतम गुजरात जायंट्स की ओर से खेल रही हैं। काश्वी अपनी गति और स्विंग गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं और पहले भी लीग में इसी टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुकी हैं।
विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखेंगी। वहीं, चंडीगढ़ की युवा तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगी। वह पहली बार डब्ल्यूपीएल में खेलेंगी। भारत की स्टार प्लेयर व वर्ल्ड कप चैंपियन अमनजोत कौर और हरलीन दयोल भी डब्ल्यूपीएल में अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं।
अमनजोत कौर मुंबई इंडियंस से खेलेंगी जबकि हरलीन देयोल इस बार यूपी वारियर्स से खेलती नजर आएंगी। चंडीगढ़ की मोनिका पांडेय भी आक्शन में थी, हालांकि उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
काश्वी दिखा चुकी है कमाल
काश्वी गौतम पिछले सीजन भी गुजरात जायंट्स की ओर से खेली थी। पिछले सीजन उन्होंने नौ मैचों में 11 विकेट लिए थे और वह गुजरात की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थी। वह सीजन में सभी टीमों में सबसे अधिक विकेट लेने वाली सूची में भी छठे स्थान पर थीं। इस बार भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।
वह लोअर आर्डर में बल्ले से भी कमाल दिखा सकती है। दो साल पहले उन्हें दो करोड़ रुपये में गुजरात ने अपनी टीम में लिया था, हालांकि उस सीजन वह चोट के कारण खेल नहीं सकी थीं।
इतनी बोली लगी थी ट्राईसिटी की क्रिकेटर्स पर
- काश्वी गौतम - 65 लाख
- हरलीन देयोल - 50 लाख
- अमनजोत कौर - 50 लाख (मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया था)
- तानिया भाटिया - 30 लाख
- नंदिनी शर्मा - 20 लाख
डब्ल्यूपीए में प्रदर्शन
- काश्वी गौतम : 9 मैच, 43 रन, सर्वाधिक 20, स्ट्राइक रेट 110.26, 11 विकेट, बेस्ट बालिंग 3/11
- हरलीन देयोल : 20 मैच, 482 रन, सर्वाधिक 70*, स्ट्राइक रेट 115.59
- अमनजोत कौर : 29 मैच, 209 रन, सर्वाधिक 42, स्ट्राइक रेट 127.44, विकेट 5
- तानिया भाटिया : 18 मैच, 5 रन
|