स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स और स्टेडियम में नए कोच नियुक्त होने से खिलाड़ियों के खेल में आएगा निखार।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। नए साल पर यूटी प्रशासन के खेल विभाग ने शहर के विभिन्न स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स और स्टेडियम में नए कोच की नियुक्ति की तैयारी पूरी कर ली है। अगले हफ्ते तक पांच विभिन्न खेलों के लिए खेल विभाग की ओर से नई कोच को नियुक्त कर दिया जाएगा।
खेल विभाग के अधीन चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से यूटी चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई स्पोर्ट्स काउंसिल की जनरल बाॅडी मीटिंग में नए कोच की भर्ती को मंजूरी मिलने के बाद नए कोच की नियुक्ति प्रक्रिया को एक महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है।
खेल अधिकारियों अनुसार कोच की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और अगले हफ्ते तक मेरिट लिस्ट में शामिल नए कोच को विभिन्न स्टेडियम में जरूरत के हिसाब से नियुक्त कर दिया जाएगा।
चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, स्वीमिंग और वाॅलीबाल खेलों में नए कोच की नियुक्ति की गई है। नियुक्ति प्रक्रिया के बाद सभी नए कोच को एक-दो दिन में लेटर जारी कर ज्वाइन करने के आदेश विभाग की ओर से जारी कर दिए जाएंगे। एक साल में खेल विभाग की ओर से दूसरी बार कोच के पदों पर नियुक्ति की गई है।
दो वर्षों से लटका हुआ था भर्ती का मामला
चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल के तहत रिक्त पदों पर भर्ती का मामला बीते करीब दो वर्षों से लटका हुआ था। 2022-23 में चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स लागू होने के कारण कोच की भर्ती इंटरव्यू होने के बाद भी लटक गई थी। यूटी प्रशासन के वित्त विभाग की ओर से भर्ती को लेकर ऑब्जेक्शन लगा दिया गया, जिसके बाद खेल विभाग ने दोबारा से पूरे मामले में चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी के बाद इन पदों को अब भर दिया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कोच की योग्यता पूरी करने वाले युवाओं ने आवेदन किया था। चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल के तहत भर्ती कोच आउटसोर्स आधार पर अपनी सेवाएं देंगे। खेल विभाग की ओर से पहली बार महिला क्रिकेट कोच की नियुक्ति की है।
खेल विभाग की ओर से मार्च-अप्रैल 2025 में लंबे समय बाद बैडमिंटन, क्रिकेट, बास्केटबाल, कबड्डी, स्वीमिंग और वालीबाल खेलों के लिए जूनियर कोच की स्थायी नियुक्त की थी। यह भर्ती खेल विभाग ने रिकार्ड दो महीने के भीतर पूरी की थी।
खिलाड़ियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही पर्याप्त कोच मिलने भी जरूरी हैं। यूटी प्रशासक के निर्देशों के बाद खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेलों में नए कोच की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। अगले कुछ दिनों में चयनित सभी कोच विभिन्न जरूरत के अनुसार विभिन्न खेल स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ज्वाॅइन कर लेंगे। बेहतर कोचिंग और ट्रेनिंग से ही इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। नए कोच आने से खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा। -सौरभ कुमार अरोड़ा, डायरेक्टर स्पोर्ट्स चंडीगढ़ |
|