बेटे का पता लगाने निकली महिला से दुष्कर्म की कोशिश। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, करनाल। घरौंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक रात के समय बेटे का पता लगाने निकली महिला को भरोसे में लेकर खेतों में ले गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़, मारपीट और जबरदस्ती करने की कोशिश की गई।
महिला किसी तरह आरोपित के चंगुल से छूटकर खेतों से भागते हुए गांव पहुंची। घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई और फिर पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 3 जनवरी की रात को करीब साढ़े 9 बजे उसका बेटा घर नहीं लौटा था। बेटे की चिंता में उसने उसके दोस्त शक्ति को फोन किया।
आरोपित ने कहा कि उनका बेटा उसी के पास है और उसने ज्यादा शराब पी रखी है। उसने महिला से कहा कि वह उसे लेने आ जाए और खुद गाड़ी लेकर आने की बात कही। कुछ समय बाद आरोपित गाड़ी लेकर महिला के घर के बाहर गली में पहुंचा और फोन कर बाहर आने को कहा।
घबराहट में महिला उसके साथ गाड़ी में बैठ गई, लेकिन आरोपित उसे उसके बेटे के पास ले जाने के बजाय अपने खेतों में ले गया। वहां पहुंचकर जब महिला ने अपने बेटे के बारे में पूछा, तो आरोपित ने उसके साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ शुरू कर दी और जबरदस्ती करने लगा।घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। |
|