जागरण संवाददाता, पटना सिटी। शहीद भगत सिंह चौक से महज आधा किलोमीटर दूर तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचने में इन दिनों एक घंटे से अधिक समय लग रहा है। प्रकाशपर्व समाप्ति के बाद से ही अनुमंडल का हृदय स्थली शहीद भगत सिंह चौक मोड़ तथा चौक थाना मोड़ का तीन मुहाना पर सुबह से शाम तक जाम लग रहा है।
जाम से बेहाल देश-विदेश के संगतों को विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से स्टेशन व एनएच पर जाने में घंटों फंसना पड़ रहा है। विभिन्न जिलों से गंगा पथ व ट्रेन से आए व्यवसायियों को मच्छरहट्टा मंडी जाने में जाम का सामना करना पड़ता है।
बुधवार को चौक मोड़ पर एक भी यातायात कर्मी नहीं दिखे। नागरिकों का आरोप है कि जाम छुड़ाने के लिए एक भी यातायात पुलिसकर्मी या पदाधिकारी नहीं दिखते हैं। जुर्माना वसूलने के लिए कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी शाम में अवश्य दिख जाते हैं। तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि कई बार पत्र भेजने के बाद भी जाम का समाधान नहीं निकल पाया है।
चौक मोड़ पर टेंपो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी
अनुमंडल में अशोक राजपथ पर प्रतिदिन जाम ही जाम नजर आता है। चौक मोड़ पर टेंपो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से यातायात प्रभावित होता है। यहां पर टेंपो व ई-रिक्शा के लिए अलग से कोई लेन नहीं होने के कारण पैसेंजर चढ़ाने की आपाधापी में पूरा सड़क पर ही कब्जा जमा लेते हैं। चौक थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी देखकर भी तीन लाइन में खड़े टेंपो चालक खड़े रहते हैं। यहां प्रतिदिन यातायात के नियम टूटते देखा जा सकता है।
मुख्य सड़क पर मनमर्जी से खड़े करते हैं वाहन
पटना सिटी में प्राचीन काल से पार्किंग स्थल नहीं बने। ऐसे में बाजार में खरीदारी करने निकले लोग सड़क के दोनों ओर मुख्य सड़क पर ही वाहन खड़ा कर खरीदारी करने निकल जाते हैं। सड़क पर वाहन खड़ा करने से गुजरने वाले चार पहिया को वाहन हटने का काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है।
एसडीओ बोले- जाम की समस्या दूर करने को लेकर होगी बैठक
अनुमंडलाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि अशोक राजपथ पर जाम की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक समिति, संगतों व स्थानीय बुद्धिजीवियों की बैठक बुलाकर सुझाव लिया जाएगा । मार्ग में वन-वे की भी व्यवस्था की जा सकती है। डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार ने बताया कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए विभाग को पत्र लिख पुलिस बल की मांग की गई है। |
|