search

किफायती iPhone 17e का मास प्रोडक्शन जल्द हो सकता है शुरू, 6.1-इंच का हो सकता है डिस्प्ले: टिप्सटर का दावा

deltin33 4 day(s) ago views 621
  

iPhone 17e को लेकर डिटेल सामने आई है। Photo- iPhone 16e/UnSplash.



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 16e पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुआ था और अब iPhone 17e के बारे में रूमर्स पहले ही ऑनलाइन सामने आ गई हैं। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक नए लीक से पता चलता है कि अपकमिंग अफोर्डेबल iPhone मॉडल जल्द ही बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में जाने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक Apple, iPhone 17e में अपना डायनामिक आइलैंड देगा, जो iPhone 16e में देखे गए बड़े नॉच डिजाइन की जगह लेगा। कथित iPhone 17e में 6.1-इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो इसके पिछले मॉडल के साइज के बराबर है।
iPhone 17e के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

वीबो पर टिप्सटर स्मार्ट पिकाचू (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) ने दावा किया कि Apple CES 2026 के तुरंत बाद iPhone 17e का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू कर देगा, जो लास वेगास में 6 जनवरी से 9 जनवरी तक जारी है। कहा जा रहा है कि आने वाले हैंडसेट को \“कम कीमत वाले फ्लैगशिप\“ स्मार्टफोन से मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है।

इसके अलावा, iPhone 17e में \“स्लिम आइलैंड\“ के साथ 6.1-इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिससे डायनामिक आइलैंड के शामिल होने का संकेत मिलता है। ये iPhone 16e की तुलना में एक नोटेबल डिजाइन अपग्रेड होगा, जिसमें नॉच डिजाइन है। नए मॉडल में पैनल में इसके पिछले मॉडल की तरह ही 60Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है।

  

टिप्स्टर के मुताबिक, iPhone 17e A19 चिप पर चलेगा और ये दावा पहले भी ऑनलाइन सामने आ चुका है। Apple ने वनिला iPhone 17 में भी इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया है, लेकिन किफायती मॉडल में इसका अंडरक्लॉक्ड वर्जन होने की उम्मीद है।

पिछली रूमर्स से संकेत मिला था कि iPhone 17e इस साल मई में लॉन्च हो सकता है। इसमें सिंगल 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने का अनुमान है। उम्मीद है कि ये iPhone 17 फैमिली में सबसे सस्ते मॉडल के तौर पर लॉन्च होगा।

Apple ने पिछले साल फरवरी में iPhone 16e को 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1-इंच की OLED स्क्रीन मिलती है और ये A18 चिप से लैस है। फोन में Apple का कस्टम C1 मॉडेम और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस लिए IP68-रेटेड बिल्ड है। ये 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: BSNL का एक और जबरदस्त ऑफर! 100GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वो भी सस्ते में
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460113

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com