OnePlus के दमदार 5G फोन पर डिस्काउंट ऑफर, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 100W फास्ट चार्जिंग भी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी मिड-रेंज सेगमेंट में कोई दमदार 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो OnePlus Nord 4 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो अभी Flipkart पर काफी कम कीमत पर मिल रहा है। डिवाइस को आप तीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं, जिसमें ओब्सीडियन मिडनाइट, मर्क्यूरियल सिल्वर और ओएसिस ग्रीन वेरिएंट शामिल है।
साथ ही डिवाइस में बड़ी डिस्प्ले और पावरफुल स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट भी देखने को मिल रहा है। कैमरा के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है। चलिए डिवाइस के सभी फीचर्स जानने से पहले डील पर एक नजर डालते हैं।
OnePlus Nord 4 पर डिस्काउंट ऑफर
OnePlus Nord 4 अभी फ्लिपकार्ट पर बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 27,999 रुपये में मिल रहा है, यानी डिवाइस अपनी ओरिजिनल लॉन्च प्राइस से 2,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। फोन पर ज्यादा डिस्काउंट लेने के लिए आप बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं जहां Flipkart SBI या Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 5% तक का कैशबैक ले सकते हैं।
इसके अलावा आप अगर आप अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो और ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं और 21,300 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं। हालांकि, फाइनल एक्सचेंज वैल्यू आपके डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और वर्किंग कंडीशन पर डिपेंड करेगी।
OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus के इस जबरदस्त डिवाइस में 6.74-इंच का OLED पैनल देखने को मिल रहा है जहां 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में 2,150 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट मिलता है और ये 16 GB LPDDR5X RAM और 512 GB UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जहां 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। फोन में 5,500 mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग भी है।
यह भी पढ़ें- OnePlus का टर्बो गेमिंग 5G फोन: 9,000mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी |
|