बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। BBMKU Exam Date: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथियां जारी कर दी हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एमबीबीएस, स्नातकोत्तर (पीजी) और बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को निर्धारित तिथियों के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रथम प्रोफेशनल एमबीबीएस (सत्र 2024-29):विश्वविद्यालय के तहत संचालित मेडिकल कॉलेजों के प्रथम प्रोफेशनल एमबीबीएस (2024-29) सत्र की सप्लीमेंटरी परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 8 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगी।
जो छात्र निर्धारित समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 13 और 14 जनवरी को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
एमएससी-एमकॉम सेमेस्टर-III (सत्र 2024-26): एमएससी और एमकॉम सेमेस्टर-III (सत्र 2024-26) एवं ओल्ड सेशन के विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। बिना किसी दंड शुल्क के छात्र 9 जनवरी से 15 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं।
इसके बाद 16 और 17 जनवरी को 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की सुविधा दी जाएगी। पीजी सेमेस्टर-III परीक्षा के लिए 750 रुपये परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। विश्वविद्यालय के अनुसार इन परीक्षाओं की संभावित तिथि 27 जनवरी तय की गई है।
बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के विभिन्न सेमेस्टर: इसके अलावा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के विभिन्न सेमेस्टरों के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बीएससी नर्सिंग सेमेस्टर-II (2024-28), सेमेस्टर-IV (2023-27) और सेमेस्टर-VI (2022-26) के छात्र 10 जनवरी से 14 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे।
वहीं 15 और 16 जनवरी को 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा। नर्सिंग परीक्षा के लिए 3500 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। इन परीक्षाओं की संभावित तिथि 20 जनवरी बताई जा रही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय-सीमा, शुल्क और अन्य दिशा-निर्देशों की सावधानीपूर्वक जांच कर लें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके। |
|