search

युवक ने प्रेमिका से बनवाया खाना, पत्नी को खिलाया, खाते ही बिगड़ी महिला की हालत, पति सहित तीन पर जहर देने का आरोप

deltin33 Yesterday 11:56 views 489
  

प्रतीकात्मक फोटो  



जागरण संवाददाता, बिजनौर। एक महिला की बुधवार रात हालत बिगड़ गई। उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का आरोप है कि उसके पति का कालोनी की एक महिला से प्रेम प्रसंग है। अपनी प्रेमिका से जहर का खाना बनवाकर उसे खिला दिया। तहरीर कके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
खाना खाने से बिगड़ी हालत

शहर के रामलीला मैदान के पास स्थित कालोनी निवासी महिला को बुधवार रात को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया। गुरुवार सुबह होश में आने के बाद महिला ने बताया कि उसके पति का एक महिला से प्रेम संबंध है। वह उससे निकाह करना चाहता है। बुधवार को कथित प्रेमिका से खाना बनवाया और उसे भी खिला दिया। खाने में जहर था। खाना खाने से उसकी हालत बिगड़ गई। साजिश में पति की बहन और उक्त महिला भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- रास्ते में रोक युवक को जूते से पीटा, पकड़वाए पैर, बार-बार थप्पड़ मारे... वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
पति सहित तीन के खिलाफ दी तहरीर

सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और जानकारी ली। एसडीएम सदर रितु चौधरी ने मेडिकल अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। स्वजन ने शहर कोतवाली में पति, ननद और एक अन्य महिला के खिलाफ तहरीर दी है। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट को लेकर विवाद, तमंचों से कई राउंड फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल

उधर, जिले के रेहड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित युवक व उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि आरोपित अवनीश व उसकी मां रामवती के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
458826

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com