फोरलेन मार्ग के लिए किया जा रहा भूमि सीमांकन। (जागरण)
संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर)। एनएच-319 ए फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर लंबे समय से बनी असमंजस की स्थिति के बीच प्रशासन ने अब जमीन पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुधवार को अपर भू-अर्जन पदाधिकारी कौशर इमाम के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पुलिस बल एवं जेसीबी मशीन के साथ घरोही क्षेत्र पहुंची, जहां प्रस्तावित फोरलेन मार्ग के लिए भूमि सीमांकन (निशानदेही) का कार्य प्रारंभ किया गया।
प्रशासन की मौजूदगी में संबंधित भूखंडों की मापी कर यह स्पष्ट किया जा रहा है कि परियोजना के तहत किस भू-स्वामी की कितनी भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि सीमांकन के दौरान पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जा रहा है, ताकि आगे मुआवजा निर्धारण में किसी प्रकार का विवाद न हो।
बताया गया कि सीमांकन के समय राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस बल की तैनाती एहतियातन की गई, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
प्रशासन ने भू-स्वामियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सर्वे और निशानदेही पूरी तरह नियमों के तहत की जा रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को कनकनारायनपुर विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्पष्ट किया था कि मुआवजा निर्धारण से पहले भूमि सर्वे और सीमांकन अनिवार्य है। उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि आगामी 19 तारीख से प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भू-स्वामी अपनी आपत्तियां और दावे दर्ज करा सकेंगे।
सीमांकन कार्य शुरू होने से प्रभावित ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि अब एनएच-319 ए फोरलेन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा और वर्षों से चली आ रही अनिश्चितता जल्द समाप्त होगी। |
|